एक नाम होने की वजह से पति ने पत्नी के प्लॉट को भाभी से लिखवाई
आजमगढ़ निवासी पति ने पत्नी का अलीगढ़ स्थित प्लॉट को अवैध तरीके से अपने नाम बैनामा कराया।
सलमा का ससुराल पक्ष सहित पति बहाजुद्दीन अपने भाभी का नाम सलमा का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से अपनी पत्नी सलमा का प्लॉट अपने नाम करा लिया ।
आजमगढ़ दीदारगंज निवासी पति बहाजुद्दीन पत्नी और भाभी का नाम सलमा एक जैसा होने का उठाया फायदा। पत्नी सलमा का प्लॉट अवैध तरीके से अपने भाभी सलमा को पत्नी के जगह नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फोटो में छेड़छाड़ कर प्लॉट का फर्जी बैनामा अपने नाम करा लिया।
पत्नी सलमा का प्लॉट कि कागज के साथ छेड़छाड़ कर भाभी सलमा का नाम और फोटो इस्तेमाल कर अवैध तरीके से लिखवाया अलीगढ़ स्थित प्लॉट को पति बहाजुद्दीन ने आपके नाम करा लिया।
इस दुनिया में अजीबोगरीब लोग देखने को मिलते हैं मामला आजमगढ़ के रहने वाले पति-पत्नी का है।
आजमगढ़ के सरायमीर की रहने वाली सलमा ने अलीगढ़ में प्लॉट खरीद था पत्नी और पति के संबंध आपस में ना सही होने की वजह से पति ने अपनी पत्नी के प्लॉट को गलत तरीके से अपने नाम करवा लिया।
पत्नी सलमा द्वारा रिपोर्ट लिखवाने पर पति बहाजुद्दीन समेत कई लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हो गया है।
पति बहाजुद्दीन ने पत्नी सलमा का बैनामा फर्जी तरीके से अपने नाम कराया।
पत्नी सलमा आजमगढ़ की सरायमीर की रहने वाली है, उसका ससुराल यानी पति बहाजुद्दीन आजमगढ़ जनपद दीदारगंज का रहने वाला है।
अपने भाइयों से पैसा इंतजाम कर पत्नी सलमा ने 132 दज का प्लाट धौर्रा माफी स्थित 24 सितंबर 2022 को खरीद कर बैनामा कराया था।
पति बहाजुद्दीन पत्नी सलमा से असल बैनामा की कॉपी छीन कर दिनांक 23:12 2022 को एक फर्जी बैनामा सलमा के पति ने अपनी सगी भाभी सलमा को पत्नी सलमा की जगह फर्जी फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक के चेक दिखाकर पैसे का फर्जी लेन-देन और फर्जी अंगूठा और हस्ताक्षर कराकर 23.12.2022 को फर्जी बैनामा कराया।
शिकायतकर्ता पत्नी सलमान ने कराया मुकदमा दर्ज।
शिकायतकर्ता पत्नी सलमान ने बैनामा का दुरुपयोग करने के षड्यंत्र में तस्लीम बानो उर्फ गुड्डो व उसका पति राशिद, भाभी सलमा उसका पति इमामुद्दीन और इस षड्यंत्र में गवाह के तौर पर शामिल होने वाले शेख वहीउद्दीन, अतीक खान, एडवोकेट तिलक सिंह चौहान के नाम पर मुकदमा पंजीकृत कराया।
विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज।
अलीगढ़ थाना क्वार्सी ने विभिन्न धाराओं में 498A, 323, 506, 120B 420, 467, 468, 471 मैं उपरोक्त आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इन लोगो पर हुआ मुकदमा दर्ज।
जिनका मुख्य आरोपी पति बहाजुद्दीन निवासी दीदारगंज आजमगढ़ का रहने वाला है।
सदरूद्दीन निवासी दीदारगंज आजमगढ़, इमामुद्दीन पिता का नाम सदरूद्दीन निवासी दीदारगंज आजमगढ़, भाभी सलमा पति इमामुद्दीन दीदारगंज आजमगढ़, तस्लीम बानो उर्फ गुड्डूओ और उसका पति मोहम्मद राशिद, शेख वहीदुद्दीन, आतिफ खान एडवोकेट तिलक सिंह चौहान इन पर विभिन्न धर्मों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पत्नी सलमा ने पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ को दी घटना की पूरी जानकारी। आदेश के बाद हुआ मुकदमा दर्ज।
तहरीर के मुताबिक पूरी घटना क्या है?
प्रार्थिया सलमा पत्नी बहाजुद्दीन निवासी ग्राम बीनापारा थाना सराय मीर जिला आजमगढ उ0प्र0 की मूल निवासिनी है प्रार्थिया की शादी बहाजुददीन पुत्र श्री सदरदद्दीन निवासी 186 रन खुर्द थाना दीदारगंज, जिला अजमन उ0प्र0 के साथ हुई थी पार्थिया को प्रार्थियों के ससुरालीजनो ने शादी के बाद से ही तंग द परेशान करना व अलीगढ़ में मकान बनाने हेतु प्लाट खरिदवाने की माँग अतिरिक्त दहेज में करते थे और इसी बात को लेकर पार्थिया के साथ उसके ससुरा जीजन मारपीट करते थे तथा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते ये प्रार्थिया अपना घर बसाने के कारण अपने भाइयों से पैसो का इंतजाम कर एक किता प्लाट आराजी खाता संख्या 132 रकवा 125.98 वर्ग गज स्थित मौजा पौरंगाफी परगना व तहसील कोल, जिला अलीगढ़ में प्रार्थिया के नाम दिनांक 24.09.2020 को रजिस्ट्री बैनामा हुआ जिसका विवरण सब रजिस्ट्रार प्रथम तहसील कोल अलीगढ़ में बही सं 1 जिल्द संख्या 15130 पृष्ठ सं -267 / 98 पर कम स.6919 पर दर्ज है प्रार्थिया तभी से उक्त प्लाट की भाजिक, काविज द दधील है प्रार्थिया के पति व अन्य ससुरालीजनों को जब यह पता चला तो प्रार्थिया के घरवालों ने पार्थियों के नाम प्लाट खरीदवा दिया है तो इसी बात पर प्रार्थियों का पति व ससुर व जेठ सामुद्दीन व उसकी पत्नी सलमा व ननद तसमीम बानो उर्फ गुड्डों व उसका पति भी राशिद कहने लगे कि यह उक्त प्लाट तूने अपने नाम करा लिया है हम तुझे इस प्लाट पर नहीं रहने देंगे और तू प्लाट को हमारे नाम कराती. इसी बात पर दिनांक 28.10.2022 को प्रार्थिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया और प्रार्थियों से कहा कि तेरा पति बाहर है जब वह आयेगा तब हम देखेंगे, घटना दिनांक 22.12.2022 की है कि प्रार्थिया को उपरोक्त सभी लोगों ने एक षडयंत्र के तहत जान से मारने की धमकी दी और कहा कि प्लाट को हमारे नाम कर अन्यथा हम तुझे जान से मार देंगे और तुझे नहीं रखेंगे तलाक दे देंगे प्रार्थिया अपनी जान बचाकर अपने मायके चली गयी प्रार्थिया से उपरोक्त लोगों ने असल बैनामा की कापी छीन ली और उसी आधार पर दिनांक 23.12.2022 को एक फर्जी बैनामा प्रार्थिया के प्लाट का प्रार्थिया के पति ने अपनी सगी भाभी सलमा को प्रार्थिया की जगह प्रार्थिया का फोटो फर्जी आधारकार्ड व पैनकार्ड व फर्जी बैंक के चैक दिखाकर पैसे का फर्जी लेन देन दिखाकर व पार्थिया की जगह प्रार्थिया के फर्जी अंगूठा व हस्ताक्षर करके
दिनांक 23.12.2022 को एक फर्जी बैनामा प्रार्थिया के प्लाट का बहाजुददीन ने अपने नाम करा लिया है जिसका विवरण उपनिबन्धक सदर द्वितीय के यहाँ बहीं स. 1 जिल्द संख्या 13.006 पृष्ठ संख्या 5779 व कम संख्या 17270 पर दर्ज है दोनों बना सलमा की फोटो कापी प्रार्थनापत्र के साथ सलग्न है श्रीमानजी को यहाँ यह भी अवयत काना है कि इस षडयंत्र में तस्लीम उर्फ गुड्डो व उसका पति राशिद व भावज गलशा व उसका पति इमामुद्दीन व पति व उक्त नाम के फोटो फर्जी शिनाख्त करने वाले गवाह शेख वहीदुदीन व अतीक खान व तिलकसिंह चौहा एडवोकेट आदि ऐसे सभी लोग षडयंत्र में शामिल हैं तथा उक्त लोगों का एक धोखाधड़ी करने वाला गिरोह है व भूमाफिया है व उक्त प्लाट को किसी अन्य व्यक्ति का बेचने की फिराक में हैं प्रार्थिया को जब जानकारी हुई तो उपरोक्त लोगों से इस कार्य के बारे में प्रार्थिया व उसके रिश्तेदारों ने कहा तो उपरोक्त लोगों ने यह धमकी दी कि तूने व तेरे घरवालों ने कोई कानूनी कार्यवाही हमारे खिलाफ की तो तुझे इसका अंजाम चखा देंगे व जान से मार देंगे। इस बात से यह स्पष्ट है कि उपरोक्त सभी लोगो ने खून सोच समझकर यह कूटरचित बैनामे का दस्तावेज उका लोगों ने तैयार किया है जिससे अवैध धन इकटठा हो जाय जो कि जापन्य अपराध की श्रेणी का है उपरोक्त लोगों के खिलाफ प्रार्थिया की रिपार्ट दर्ज होना न्यायहित में है, जिससे प्रार्थिता से न्याय मिल सके व समाज में भी यदि ऐसे लोगों को सजा नहीं हुई तो फर्जी काम करने वालों के हौसले बुलन्द हो जायेंगे।
प्रार्थी सलमा ने बताया इस सम्बन्ध में प्रार्थिया ने पूर्व ने भी क्वारसी थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थनापत्र दिया परन्तु रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई व उसके बाद प्रार्थिया बीमार हो गयी थी इस कारण रिपोर्ट कराने में देरी हो गयी है। जो अब अलीगढ़ एसएसपी के आदेश पर मेरे साथ किए गए अपराध पर अब सम्मिलित लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।