अलीगढ़ की जनता मैं अपना दमखम रखने वाले दिलों पर राज करने वाले पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह का समाजवादी पार्टी से अलीगढ़ के मयर पद पर चुनाव लड़ने की खबर आ रही है।
हाजी जमीर उल्लाह अलीगढ़ जनपद के कोल विधानसभा और शहर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है यह चर्चा तब शुरू हो गई थी जब 2017 में अखिलेश और शिवपाल चाचा के अंदर की वजह से टिकट कटा था और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और फिर सपा ज्वाइन किया और फिर 2022 चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर फिर टिकट नहीं मिला तभी से यह बात सामने आने लगी कि इस बार मेयर की टिकट सपा की तरफ से पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह को दी जाएगी और यह चर्चा जब से और अब तक बनी हुई है।
केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और फिर भी भाजपा के लोगों को प्रत्यासी चुनने में दिक्कत आ रही है क्योंकि 2017 का विधानसभा जिस तरह से चुनाव जीता और उसी बुरी तरीके से 2017 विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद अलीगढ़ मेयर सीट गंवानी पड़ी बसपा प्रत्याशी मोहम्मद फुरकान के हाथों।
सबसे लंबी फेहरिस्त भाजपा में दावेदारों की है। जिसमे पूर्व मेयर प्रत्याशी, पूर्व मेयर, बड़े बिल्डर, बड़े व्यापारी भी है। बसपा में भी नि मेयर मो फुरकान, कोल विधानसभा से चुनाव लड़े मो बिलाल, जिला पंचायत सदस्य फारुख अहमद, के नाम शामिल हैं। अलीगढ़ सपा नेता सलमान शाहिद बसपा से टिकट लेकर मेयर का चुनाव लड़ेंगे इस बात की भी चर्चा गर्म है।
किसी दौर में बड़ी पार्टी रही कॉन्ग्रेस का मानव जैसे यूपी में दमखम बिल्कुल नहीं दिख रहा हो यानी प्रियंका गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 मैं प्रचार में अपना पूरा वक्त दिया था और अभी हाल ही में राहुल गांधी ने पैदल यात्रा निकाला था उसके बावजूद भी कांग्रेस की चर्चा ना के बराबर है और बात यह सामने आ रही है कि जो कांग्रेस मेयर जैसे चुनाव पर भी रेस से बाहर दिखाई दे रही है वह क्या इस बात पर सक्षम है कि वह 2024 का चुनाव दम धारी तरीके से लड़ेगी।
आपको बता दें कि कांग्रेस में आगा यूनुस मेयर पर दमदारी के साथ दावा कर रहे हैं। पार्टी के नेता भी आगा यूनुस को चुनाव लड़ाने की बात कह चुके हैं। रिचा शर्मा एवं पूर्व प्रत्याशी का भी नाम चर्चा में आ रहा है देखना यह है कि कौन फाइनल होता है।
किसको टिकट मिलेगा इस बात का जब तक तय नहीं हो जाए तब तक के कहना मुश्किल है कि किसका क्या समीकरण बनेगा।
सूचना : राजनीतिक न्यूज़ लिख कर जो लोग अपनी पहचान बनाना चाहते हैं उनको हमारा चैनल सपोर्ट करेगा और आपका साथ सही पत्रकारिता को बढ़ावा देगा।
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरे।