क्या देश कभी बैंक घोटालों से मुक्त होगा:- मायावती

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच जहां सभी राजनीतिक दल अपनी जीत का परचम लहराने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। वहीं पक्ष विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति उफान पर है। लम्बे समय तक राजनीति से दूर रही बसपा सुप्रीमो चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रही हैं। वह हर मुद्दे पर इस समय अपना विचार व्यक्त कर रही है और विपक्ष को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है।

अब इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट कर पुनः राजनीति में खलबली मचा दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है , देश में लम्बे समय से भयंकर गरीबी, बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई आदि की मार झेल रहे लोगों के लिए रोजी-रोजगार की कोई अच्छी खबर आने के बजाय, करीब 23 हजार करोड़ रुपए के सबसे बड़े बैंक घोटाले की खबर बेचैनी व आक्रोश बढ़ाने वाली है। क्या देश कभी बैंक घोटालों से मुक्त होगा?

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ताज़ा बैंक घोटाले में किसी घोटालेबाज की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने से भी लोगों के मन में अनेकों प्रकार के संदेह पैदा हो रहे हैं जो कि स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। इसीलिए केन्द्र सरकार इस जन आशंका को भी दूर करे कि बैंकों में जमा लोगों की कमाई वाकई सुरक्षित है और रहेगी?

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra