अलीगढ़ नगर निगम चुनाव 2023 में नगर निगम के विभिन्न वार्डों से ए आई एम आई एम पार्टी सेचुनाव लड़े सभी पार्टी प्रत्याशियों एवं वार्ड अध्यक्ष, व कार्यकर्ताओं का जीवनगढ़ स्थित पार्टी के महानगर कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया तथा स्वागत कर सभी प्रत्याशियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और आगामी चुनाव लोकसभा 2024 की तैयारी के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को तैयार रहने के लिए कहा गया।
सभी पार्टी प्रत्याशियों ने कहा कि हम चुनाव हारे हैं हिम्मत नहीं हारे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में पार्टी के जीते सभी चेयरमैन पार्षद और सभासदों को, तथा दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे सभी प्रत्याशियों को मुबारकबाद पेश की है और कहां के आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में ए आई एम आई एम पार्टी बेहतरीन से बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
AIMIM पार्टी की महानगर अध्यक्ष नेताजी की अध्यक्षता में महानगर कार्यालय कार्यालय क्वार्सी बाईपास पर समीक्षा बैठक जीते चुनाव लड़े मजलिस के पार्षद पद व सभासद पद के प्रत्याशी का स्वागत समारोह संपन्न हुआ बैठक में महानगर अध्यक्ष बुन्दू खां ने कहा हमारी पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशी बिना किसी सहयोग के अपने दम पर कड़ी महनत कर ईमानदारी से चुनाव लड़े.
जिसमें मजलिस की एक प्रत्याशी शकीला बेगम पत्नी निसार अहमद अलीगढ़ की नगर पंचायत बरौली वार्ड नंबर 14 गंगानगर से कामयाबी हासिल कर सभासद निर्वाचित हो गई बाकी अलीगढ़ नगर निगम से पार्षद पद का चुनाव लड़े प्रत्याशियों में वार्ड नंबर 47 से 852 वोट मोहसिन अहमद,वार्ड नंबर 65 से 1171 वोट रिजवान अली,वार्ड नंबर 80 से 990 वोट नसरुद्दीन मालिक,वार्ड नंबर 89 से 850 वोट रूबीना बेगम पत्नी सिताबुद्दीन मलिक,दूसरे स्थान पर रहे !! वहीं सलमा बेगम पत्नी यासीन शैफी,मोहम्मद अदनान,मोहम्मद असलम शानू ,कदीर अहमद,मोहम्मद तारिक शानू ,राजू खान,जीनत बेगम पत्नी यामीन अब्बासी,नईम अहमद ,तीसरे स्थान पर रहे !! और मोहम्मद रफ़ीक, नसीर अहमद,शान मोहम्मद,अफसाना बेगम,कप्तान आफताब,चौधरी स्थान पर रहे !! बाकी प्रत्याशियों ने कड़ी महनत से चुनाव लड़ कर मजलिस का झंडा बुलन्द किया है !!
पार्टी के वरिष्ठ नेता यामीनअब्बासी ने कहा मुझे सियासी प्लेट फार्म पर किसी भी पार्टी में इतना सम्मान इज्जत नहीं मिली जितनी मजलिस में आकर मिली है अब महसूस हो रहा है कि में अपनी पार्टी में सही जगह पर आया हूं आप सबके सामने शपथ लेता हूं आखरी सांस तक मजलिस में रहकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी,प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली,रश्मि उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महताब चौहान,के हाथों को मजबूत कर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरे जनाजे पर मजलिस का परचम हो !!
जिला अध्यक्ष निजाम भाई कोयले वालों ने कहा अब संगठन को मजबूत करके 2024 की तैयारी में अभी से लग जाने का वक्त आ गया है तुम अपनी पार्टी का सांसद मजबूती के साथ लड़ाएंगे !!
बुन्दूखाँ ने यह कहते हुए चुनाव लड़ने वाले व कार्यकर्ताओं में जोश भरा आप लोग चुनाव हार कर भी जीते हैं क्योंकि अलीगढ़ में पार्टी की सियासी पहचान बनी है हम चुनाव हारे हैं होसले में नहीं हारे अपने कायद की तरह हौसले बुलंद ही रहनी चाहिए सभासद का चुनाव जीते व पार्षद का चुनाव लड़े प्रत्याशियों को फूल माला व पार्टी का पटका पहनाकर बुन्द खाँ और यामीन अब्बासी ने जोरदार स्वागत किया बैठक में सभासद पति निसार अहमद,प्रत्याशी पतियों में यामीन अब्बासी,यासीन शैफी,शमशाद खान,प्रत्याशियों में अफसाना बेगम,आमिर अल्वी,नसरुद्दीन मलिक,राजू खान,नईम अहमद,मोहसिन अहमद,नसीर अहमद,शमीम खां,दावेदार प्रत्याशी रईस अहमद,के अलावा फरहत अली गुड्डू ,नजीर अहमद हप्पू ,जुल्फिकार मलिक,मोहम्मद सलमान,नाजिर अली,डॉक्टर इलियास,मोहम्मद शानू ,रियाजुल हुसैन,वसीम खां,गुलशेर अहमद,जमालुद्दीन मलिक,अली रहमान,सोहेल अल्वी,साकिब खान,आरिफ खान.
सपा छोड़कर मजलिस का दामन थामने वाले कद्दावर नेता रिजवान अली ने कहा अलीगढ़ में मजलिस की मजबूती देख सपा नेताओं की नींद उड़ गई थी तो सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रोड शो करना पड़ा इससे साबित हो गया आने वाले वक्त में ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी चुनाव में कड़ी टक्कर देगी अब उत्तर प्रदेश की जनता ने ओवैसी को अपना नेता मान लिया है अब तो एक ही नारा होगा !!
अपनी पार्टी अपनी बात !
बाकी सबका छोड़ो साथ !
तावेदारी मुर्दाबाद !!
हिस्सेदारी जिंदाबाद !!
आयोजन में मौजूद यामीन खान अब्बासी पूर्व पार्षद/पूर्व सांसद प्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता ए आई एम आई एम
एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद।