UttarPradesh| उत्तरप्रदेश सरकार ने चुनाव से पूर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर जेल में बन्द कैदियों के लिए बड़ा एलान किया है। योगी सरकार ने कहा है की अच्छे आचरण वाले उम्रदराज बड़ी बीमारियों से पीड़ित 100 कैदियों को रिहा किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने यह भी कहा की इस सुविधा का लाभ सिर्फ उन्हें प्राप्त होगा जो लोग 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं और 16 वर्ष तक जेल में रह चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक शासन ने मुख्यालय द्वारा भेजी गई पात्र कैदियों की फाइलों को देख लिया है और उसमें से चयनित पात्र कैदियों की सूची को राजपाल तक भेजने की बात कही है। बता दें कैदियों के रिहा होने का अंतिम फैसला राज्यपाल द्वारा लिया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए सरकार इस विषय पर निर्वाचन आयोग से सलाह लेने के लिए विचार बना रही है।