कानपुर में फैला जीका वायरस,16 नए मरीज, नए 105 मामले मिले

रिपोर्ट को पढ़ने के बाद अपनी राय नीचे कमेंट में जरूर दें।

जानकारी के मुताबिक, जिले में 16 और नए मरीज मिले हैं। कानपुर में अब तक जीका वायरस के 105 मरीज सामने आ चुके हैं। 16 नए मरीजों में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।

बुधवार को जीका वायरस के तीन और संक्रमित मिले हैं, जो चकेरी क्षेत्र के हैं। वहीं, डेंगू के छह मरीज मिले हैं, उसमें पांच मरीज ग्रामीण अंचल और एक शहरी क्षेत्र का है।

CMO डा. नैपाल सिंह ने बताया कि लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की बुधवार को आई रिपोर्ट में तीन संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक एयरफोर्स कर्मचारी है।

सभी जिलों से बुखार सहित अन्य लक्षण वाले मरीजों के सैंपल इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं।

बढ़ते जीका वायरस के मामलों के मद्देनजर हालातों का जायजा लेने के CM योगी आदित्यनाथ बुधवार कानपुर के दौरे पर थे । न्यूज एजेंसी के मुताबिक, CM योगी कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑडिटोरियम में जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की। ये बैठक में योगी जीका वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा और उससे निपटने के लिए की गई थी।

बता दे, ज़ीका वायरस संक्रमण एडीज़ जीन से संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षणों में तेज़ बुखार, सिर दर्द, त्वचा पर रैशेज़, आंख लाल होना (कंजक्टिवाइटिस) और जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं। वहीं, ये लक्षण दिखने में 3-12 दिनों तक का समय लग जाता है।

जीका वायरस संक्रमण का इलाज

इस वायरस को लेकर कोई खास इलाज नहीं है। जीका वायरस रोग के लक्षणों से राहत के लिए दर्द और बुखार की दवाइओं दी जाती हैं। डॉक्टर मरीज को आराम करने और भरपूर पानी के साथ खाने की तरल चीजें लेने की सलाह देते हैं।

By: Tanwi Mishra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store