PM Narendra Modi atal awasiya vidyalaya aligarh का 23 को वर्चुअली करेंगे लोर्कापण

 

मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अटल आवासीय विद्यालय का 23 को वर्चुअली करेंगे लोर्कापण

 

गभाना के टमकौली में संचालित है atal awasiya vidyalaya aligarh

अलीगढ़ 22 सितम्बर 2023 मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गभाना के टमकौली समेत प्रदेश के 16 नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालयों का वाराणसी से 23 सितम्बर को अपरान्ह 230 बजे वर्चुअली लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विद्यालय सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा।

गभाना में स्थित नवनिर्मित atal awasiya vidyalaya samiti aligarh विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 11 सितम्बर से आरम्भ हुए सत्र में कक्षा 06 के लिए 80 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store