सिवान के गांधी मैदान में मुफ्त ब्लड शुगर जांच शिविर, 70 से 80 लोगों ने कराया टेस्ट

ब्लड शुगर मुफ्त जांच शिविर

सिवान के गांधी मैदान में लायंस क्लब ऑफ सिवान ग्रेटर और सिवान यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में मुफ्त ब्लड शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया।

ग्लूकोमीटर और ब्लड सैंपल दोनों तरीकों से लोगों का शुगर टेस्ट किया गया।
करीब 70 से 80 लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए अपना टेस्ट कराया।

इस मौके पर क्लब के प्रेसिडेंट *लायन मोहम्मद सादिक*, सेक्रेटरी *लायन डॉ. मोहम्मद मुमताज अहमद*, *लायन डॉ. अमजद अली*, *लायन डॉ. मोहम्मद यूसुफ*, शमीम अहमद, एजाज अहमद, *लायन रूपल आनंद*, *लायन विकास कुमार* सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

उपस्थित लोगों को ब्लड शुगर से होने वाले नुकसान और बचाव के उपाय भी बताए गए।

क्लब के प्रेसिडेंट मोहम्मद सादिक ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए लायंस क्लब ऑफ सिवान ग्रेटर प्रतिबद्ध है और निरंतर इस तरह के प्रयास होते रहेंगे