तिब्बिया कालिज के 16 छात्रों का यूपीपीएससी परीक्षा में चयन
अलीगढ़ए 25 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के सोलह छात्रों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर ;यूनानी चिकित्साद्ध के पद के लिए चुना गया है। यह उपलब्धि संस्थान के लिए गर्व का विषय है और एएमयू समुदाय के लिए बड़ी खुशी लेकर आई है।
चयनित उम्मीदवारों ने तिब्बिया कालिज में कठोर शैक्षणिक और क्लीनिकल कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया हैए जो एएमयू की यूनानी चिकित्सा शिक्षा की मजबूत नींव और उत्कृष्टता का परिचायक है। उनकी सफलता व्यक्तिगत योग्यता के साथ.साथ कॉलेज के शिक्षकों द्वारा प्रदान किये गये निरंतर मार्गदर्शन को भी दर्शाती है।
चयनित छात्रों में डॉण् मोहम्मद हारिसए डॉण् सानिया खानए डॉण् सईद उर रहमानए डॉण् स्वालेहा अख्तरए डॉण् मुसाब सिद्दीकीए डॉण् सादिया रियाजए डॉण् मोहम्मद रुमान खानए डॉण् सना जकीए डॉण् रुश्दा सैदीए डॉण् रश्मि चैहानए डॉण् मोहम्मद तसलीमए डॉण् सदफ जहांए डॉण् अब्दुल कादिर खानए डॉण् नूरीन जहानए डॉण् शाफिया और डॉण् नाजनीन ऐमन सिद्दीकी शामिल हैं।
सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए प्रो एसण् एमण् सफदर अशरफए डीनए फैकल्टी ऑफ यूनानी मेडिसिनए ने कहा कि उनकी सफलता एएमयू के यूनानी पाठ्यक्रम की मजबूती और छात्रों व शिक्षकों की समर्पण भावना को दर्शाती है। उन्होंने आश्वासन व्यक्त किया कि नवनियुक्त मेडिकल ऑफिसर उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
प्रो बदरुद्दुजा खानए प्रिंसिपलए अजमल खान तिब्बिया कॉलेज ने भी हार्दिक बधाई दी और इस उपलब्धि को कॉलेज के लिए गर्व का पल बताया। उन्होंने छात्रों की मेहनतए अनुशासन और शैक्षणिक प्रतिबद्धता की सराहना की और राष्ट्र के लिए योग्य यूनानी पेशेवर तैयार करने के अपने संस्थागत लक्ष्य की पुनः पुष्टि की।