EC Members द्वारा 5 नामों का amu vc पेनल हुआ तैयार 6 नवंबर को होगी तीन नाम के लिए कोर्ट मीटिंग फिर महामहिम राष्ट्रपति करेंगे फैसला

AMU VC Panel 2023 के लिए EC Members Executive Council से पांच नाम आ गए हैं 6 नवंबर को Court Member meeting में फाइनल होंगे आखिरी 3 नाम जो महामहिम राष्ट्रपति को जाएंगे।

 

प्रोफेसर एम यू रब्बानी – 12 वोट

प्रोफेसर फुरकान कमर – 09 वोट

प्रोफेसर फैजान मुस्तफा – 09 वोट

प्रोफेसर नईमा गुलरेज़ – 08 वोट

प्रोफेसर कय्यूम हसन – 08 वोट

 

Prof. Faizan Mustafa – 09 Votes
Prof. Naima K Gulrez – 08 Votes
Prof. Qayyum Hussain – 08 Votes
Prof. Urooj Rabbani – 07 Votes
Prof. Furqan Qamar – 07 Votes
Prof. Rizwan Khan – 07 Votes
Prof. Abdul Aleem – 07 Votes

Voting Procedure:
Prof. Faizan – 1st
Prof. Naima – 2nd
Prof. Qayyum – 3rd
For the 4th and 5th Position
There was Tie of 4 – Prof. Rabbani, Prof. Qamar, Prof. Rizwan and Prof. Aleem
For which voting was done again by all members to select 2 among these 4 in which out of these 4
Prof. Rabbani got highest 12 votes
and Prof. Furqan Qamar got 9 votes.
So Final list is as follows –
1. Prof. Faizan Mustafa – 09 Votes
2. Prof. Naima K Gulrez – 08 Votes
3. Prof. Qayyum Hussain – 08 Votes
4. Prof. Urooj Rabbani – 07 Votes (12 votes in Tie Breaker)
5. Prof. Furqan Qamar – 07 Votes (09 votes in Tie Breaker)

आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को प्रात: 10:00 बजे प्रारंभ हुई एग्जीक्यूटिव काउंसिल,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बैठक

शाम 4,30 pm पर कुल 20 नामों में से 05 नामों पर बनी सहमति.

शुरू के नाम में डॉक्टर फैजान मुस्तफा सबसे आगे रहे और 20 में से जब पांच नाम तय हो गए और तीन नाम पहले जो तय हुई जिसमें डॉक्टर फैजान आगे चल रहे थे वैसे पांच नाम चाहिए होते हैं और उसके लिए दोबारा वोटिंग हुई जिसमें डॉक्टर रब्बानी का नाम सबसे आगे आ गया और 6 नवंबर 2023 में कोर्ट मीटिंग में पांच नाम में से तीन नाम तय होने हैं और फिर यह तीन नाम महामहिम राष्ट्रपति के पास जाएंगे और वह तीन नाम में से वह एक फाइनल होगा जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अगले 5 साल के लिए वाइस चांसलर बनेगा।

सर सैयद अकैडमी में चल रहे मीटिंग के दौरान AMU प्रॉक्टोरियल टीम काफी मुस्तैद दिखी। हालांकि सुबह में कुछ छात्र मेमोरेंडम देने आए थे हंगामा और नोकझोंक की स्थिति को देखते हुए प्रॉक्टर वसीम अली और डिप्टी प्रॉक्टर सय्यद नवाब अली जैदी के सूझबूझ से मेमोरेंडम लेने के बाद छात्र वहां से वापस चले गए।

 

Aligarh Amu vc News : ज्वाइंट एक्शन कमेटी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी Joint Action Committee AMU के संयोजक ,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आजम बैग ,सचिव उबैद सिद्दीकी,कोऑर्डिनेटर,
अबरार अहमद चीकू ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्थाई वाइस चांसलर के लिए आज जिन पांच नामों के पैनल को मंजूरी दी है खुशी का इजहार करते हुए आशा व्यक्त की है की 6 नवंबर को कोर्ट की बैठक में से जिन तीन नामों को विजिटर की हैसियत से भारत के राष्ट्रपति महोदय को भेजा जाना है उन्हे भी विश्वविद्यालय के हित को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त नामों पर ही विचार किया जाएगा
आज जिन 5 नामों पर सहमति बनी है उनमें श्री उरूज़ रब्बानी,श्री फैजान मुस्तफा श्री ,फुरकान कमर, श्रीमती नईमा गुलरेज श्री प्रोफेसर कय्यूम शामिल हैं.

आपको बता दें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाबे सैयद गेट पर लगातार कई दिनों से धरना चल रहा था अंत में यह धरना दिल्ली के जंतर मंतर तक पहुंचा और वहां महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया और कुछ दिन बाद वीसी पैनल के लिए एग्जीक्यूटिव कैंसिल और कोर्ट मेंबर की मीटिंग की तारीख आ गई।

AMU Acting Vice Chancellor Professor Gulrez Ansari Statement उन्होंने कहा जो मेरा काम था वह हमने अपने काम को पूरा किया।

Podcast with Gem of Aligarh Muslim University:

 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store