एक्टिवा 6G के प्रीमियम एडिशन की लांचिंग की गई

यहां आपके अपने अलीगढ़ के सबसे बड़े होंडा टू व्हीलर शोरूम सीएम होंडा जोकि स्थित है आगरा रोड निकट राठी हॉस्पिटल में कंपनी के अधिकारियों द्वारा एक्टिवा 6G के प्रीमियम एडिशन की लांचिंग की गई जिसमें कंपनी के रीजनल मैनेजर श्री शशांक राजदान जोनल मैनेजर श्री ग्‍यानंशु बरनवाल व एरिया मैनेजर श्री अजय शर्मा साथ ही सीएम होंडा के सेल्स मैनेजर आशीष सिसोदिया उपस्थित रहे।

कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी एक्टिवा 6G ही प्रीमियम मॉडल है जो कि बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसमें गोल्डन व्हील और गोल्डन एंबलम के साथ ही चुनिंदा 3 नए कलर दिए गए हैं, पीएस ब्लूमेड, मैट रेड,एल व ग्रीन। इस नए एक्टिवा टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, कॉम्बी ब्रेक जैसे आधुनिक फीचर उपलब्ध है। तो आज ही अलीगढ़ के सबसे बड़े होंडा टू व्हीलर शोरूम सीएम होंडा में पधारे व इस त्यौहार अपनी मनपसंद गाड़ी घर ले जाए।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra