Aligarh News AMU 9वीं प्रवेश परीक्षा 2025 में Image Classes की बड़ी सफलता: टॉप रैंक 1 और 165+ छात्रों का चयन

इमेज क्लासेस ने AMU में मारी बाज़ी, 450 में से 165+ छात्रों का चयन

AMU कक्षा 9वीं प्रवेश परीक्षा में इमेज क्लासेस की धमाकेदार सफलता: AIR 1, 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10 (सामान्य वर्ग) और 165+ चयन, कुल 450 सीटों में से

अलीगढ़: AMU की 9वीं क्लास में इमेज क्लासेस के 165 से ज्यादा स्टूडेंट्स का चयन, मिला पहला स्थान

अलीगढ़, जुलाई 2025 – इमेज क्लासेस ने एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं। संस्थान ने बालक वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 1, 2, 3, 5, 6, 7, 9 और बालिका सामान्य वर्ग में रैंक 1, 2, 3, 5, 9, 10 हासिल की है। इसके साथ ही कुल 450 सीटों में से 165 से अधिक चयन का गौरव प्राप्त किया है, जिससे इमेज क्लासेस ने खुद को AMU और जामिया प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक प्रमुख कोचिंग संस्थान के रूप में स्थापित कर दिया है।

संस्थान के निदेशक इंजी. नवाब सक़ीब इब्राहीम और सीईओ सायमा इब्राहीम ने सभी टॉप रैंक धारकों, चयनित विद्यार्थियों, शिक्षकों और सहायक स्टाफ को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर निदेशक ने कहा,

“इस वर्ष इमेज क्लासेस ने इतिहास रच दिया है। हमने AMU और जामिया की प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं में टॉप रैंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह हमारी फैकल्टी की मेहनत, विद्यार्थियों की लगन और अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है।”

उन्होंने आगे बताया कि इमेज क्लासेस सिर्फ प्रवेश परीक्षा की तैयारी ही नहीं, बल्कि नियमित शैक्षणिक प्रदर्शन में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है।

“हमें गर्व है कि हमारे कक्षा बैच के छात्र ज़करिया ने कक्षा 10वीं में जिला टॉपर बनकर हमारी उपलब्धियों में चार चाँद लगाए हैं। हमारा लक्ष्य नींव और प्रतियोगी दोनों पाठ्यक्रमों में संपूर्ण शैक्षणिक विकास सुनिश्चित करना है।”

इमेज क्लासेस के जनसंपर्क प्रभारी श्री नावेद आलम ने कहा:

“ये परिणाम सिर्फ एक वर्ष की उपलब्धि नहीं हैं। हमारा मिशन हर वर्ष, निरंतर विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शैक्षणिक मार्गदर्शन और प्रवेश परीक्षा की तैयारी प्रदान करना है – चाहे वह ऑफलाइन क्लास हो या ऑनलाइन बैच।”

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ, इमेज क्लासेस ने अलीगढ़ ही नहीं, बल्कि देशभर में शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान और अग्रणी स्थान को फिर से सिद्ध कर दिया है।