अलीगढ़ सपा मेयर प्रत्याशी पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान भाषण के दौरान हुए भावुक कह दी गहरी बात

2023 नगर निगम और निकाय चुनाव का उत्तर प्रदेश में बिगुल बज चुका है बसपा से सलमान साहिब और भाजपा से सिंघल अपनी दावेदारी दे रहे हैं लेकिन लोगों की नजर दो बार के विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह उल्लाह खान पर टिकी हुई है।

Kol Aligarh Ex MlA Haji Zameerullah Khan: अलीगढ़ के जीवनगढ़ के क्षेत्र में भाषण के दौरान अचानक से भावुक हो गए जहां उन्हें सहानुभूति देते हुए दो बार चुनाव लड़े कॉल विधानसभा से अज्जू इसहाक और AMUSU पूर्व कैबिनेट मेंबर फरहान जुबेरी और जैद शेरवानी स्टेज पर हिम्मत बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं।

खबर के अनुसार पूर्व विधायक हाजी Zameerullah Khan अलीगढ़ मेयर प्रत्याशी के तौर पर जीवनगढ़ में भाषण दे रहे थे उन्होंने कहा कि जिस तरीके से माहौल बनाया जा रहा है नफरत को बोया जा रहा है उसमें पानी डाल कर बड़ा किया जा रहा है समाजवाद के खिलाफ प्रोपेगेंडा रचा जा रहा है और मुझे इस बात की खुशी है और यह खुशी के आंसू है कि हमने अपने बेटे के बजाय अलीगढ़ के युवा को मजबूत किया है जो नफरत के खिलाफ समाजवाद को मजबूत करने का काम करेंगे।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने नफरत के खिलाफ संविधान को मजबूत करने का काम किया समाजवाद का झंडा बुलंद किया और जिस तरह से माननीय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने हर समाज को एक साथ लेकर चले हैं वैसे ही मेरी इच्छा है कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के हर वर्ग हर समाज को विकास की राह पर ले चलूं अलीगढ़ का विकास तभी हो पाएगा जब हम नफरत के खिलाफ का समाजवाद का झंडा बुलंद करेंगे।

हाल ही में जिस तरह से पुलिस सुरक्षा के बीच में हत्या हो रही है और पहले भी अलीगढ़ के अतरौली में इनकाउंटर किया गया मीडिया के सामने और मैं अपोजिशन के तौर पर हक बात कही हालांकि उस वक्त मुझे बहुत दबाव का सामना करना पड़ा लेकिन मेरी कोशिश से सबके सामने यह बात सामने आ गई और उस एनकाउंटर की चर्चा आम लोगों में शुरू हो गई, और उस वक्त के कप्तान को बहुत जल्द तबादला हो गया।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि जिस तरीके से हर वर्ग हर समाज के लोग मुझे सपोर्ट कर रहे हैं इसी तरीके से जो लोग मेरे अपने पुराने साथी अगर किसी वजह से नाराज हैं तो अपनी नाराजगी दूर करके नफरत के खिलाफ समाजवाद को मजबूत करने का काम करें और उन्होंने एक टिकट का जिक्र करते हुए कहा कि टिकट आलिम और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से दिया गया है ऐसे में किसी एक को टिकट ही होना है लेकिन मकसद बड़ा है नफरत को मिटाना है और हम सब हर वर्ग हर समाज के लोगों को एक साथ आकर नफरत को मिटाकर समाजवाद को मजबूत करना है और अलीगढ़ के उस समस्या को खत्म करना है जो आम आदमी की परेशानी पैदा करता है और जब हम पुराने साथी एक साथ होंगे तो यह सपना भी सच हो जाएगा।


स्वतंत्र पत्रकार के लिए सुनहरा मौका अपने जिले की बड़ी न्यूज़ खुद लिखें।

WhatsApp: 9927373310
hindrashtran@outlook.com

Fill the form:

Contact Us


Regards: Mudassir Sahab (Editor)

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store