अलीगढ़, 4 दिसंबरः मेजबान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की टीम ने आज ऐतिहासिक विलिंगडन पैविलियन में खेले गए नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई), नई दिल्ली को 7 विकेट से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। बेहतरीन गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत एएमयू ने अपने घरेलू मैदान पर यादगार खिताबी जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जामिया की टीम 29.2 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। इमादुल हसन खान (42), एम. कैफ (23) और भाव्या तिवारी (22) ने अपनी टीम के लिए रन जुटाये़े, लेकिन टीम टिककर साझेदारियाँ नहीं बना सकी, क्योंकि एएमयू के गेंदबाज लगातार विकेट लेते रहे।
एएमयू के कप्तान मोहम्मद सिब्तैन ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर 3 विकेट लिए। रिंकू घंघास, उसैद, सक्षम कैम् और हितेश कुमार ने भी महत्वपूर्ण विकेट झटके और जामिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एएमयू ने तेज और धमाकेदार शुरुआत की। ओपनर चिराग शर्मा ने 35 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चैके और 4 छक्के शामिल थे। रिंकू घंघास ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए, जबकि अनुज प्रेम राजपूत ने 23 रन का योगदान दिया।
विकेटकीपर माधव वशिष्ठ (19) और कप्तान मोहम्मद सिब्तैन (7) ने जीत के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। एएमयू ने 15.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 143 बनाये और सात विकेट से जीत दर्ज की। जामिया के कप्तान माज शेरवानी ने दो विकेट लिए।
मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने एएमयू के कप्तान मोहम्मद सिब्तैन को विजेता ट्रॉफी और जामिया के कप्तान माज शेरवानी को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की तथा दोनों टीमों के खेल की सराहना की।
राजीव शुक्ला ने टूर्नामेंट में प्रदर्शित क्रिकेट की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि एएमयू में ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने की क्षमता है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकते हैं। उन्होंने रिंकू सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि अनुशासन और निरंतरता से युवा खिलाड़ी बड़े अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने लंबे प्रारूपों पर ध्यान देने की भी सलाह दी ताकि देश को अच्छे खिलाड़ी मिल सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने की। उन्होंने दोनों टीमों की खेल भावना की सराहना की और शुक्ला का धन्यवाद किया।
यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. एस. अमजद अली रिजवी ने अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त किया।
व्यक्तिगत पुरस्कार भी एएमयू के खिलाड़ियों को मिले। चिराग शर्मा को मैच का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मोहम्मद सिब्तैन को ‘मैन ऑफ द मैच’ और माधव वशिष्ठ को ‘बेस्ट फील्डर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस जीत का खिलाड़ियों, कोचों, विश्वविद्यालय अधिकारियों और समर्थकों ने उत्साह से जश्न मनाया। यह जीत न केवल चैम्पियनशिप खिताब लेकर आई, बल्कि विलिंगडन प्वैलियन की क्रिकेटिंग विरासत में एक नया सुनहरा अध्याय भी जोड़ गई। टूर्नामेंट के कनवीनर क्रिकेट कोच फैसल शेरवानी थे। कार्यक्रम का संचालन मजहर उल कमर ने किया।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोगों में एएमयू रजिस्ट्रार प्रो. आसिम जफर, डीएसडब्ल्यू प्रो. रफीउद्दीन, प्रो. मोहम्मद वसीम अली (प्रॉक्टर), प्रो. मोहम्मद शमीम (टूर्नामेंट आयोजन सचिव), प्रो. जमीरुल्लाह खान, प्रो. नफीस अहमद (डायरेक्टर स्पोर्ट्स, जामिया), प्रो. वासिफ मोहम्मद अली, एएमयू क्रिकेट कोच डॉ. फैसल शेरवानी, डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीसुर रहमान, अरशद महमूद, प्रो. विभा शर्मा (पब्लिक रिलेशंस ऑफिस), एग्जीक्यूटिव काउंसिल सदस्य प्रो. मोइनुद्दीन, डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. इफ्फत असगर, विवेक बंसल, वैभव शर्मा (एनएचएआई), रियासत अली, अरविंद श्रीवास्तव, अकरम सैफी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।