एएमयू फैकल्टी द्वारा आरएएफ बटालियन में महिलाओं के स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का संचालन

एएमयू फैकल्टी द्वारा आरएएफ बटालियन में महिलाओं के स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का संचालन

अलीगढ़, 25 नवम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के निस्वान व कबालत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ फहमीदा जीनत ने रामघाट रोड स्थित आरएएफ की 104 बटालियन में महिलाओं के स्वास्थ्य पर एक जागरूकता कार्यक्रम और निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रोजेक्ट उमीद वेलफेयर फाउंडेशन और सोच नामक एनजीओ के सहयोग से आयोजित किया गया।

डॉ जीनत ने महिलाओं के स्वास्थ्यतनाव नियंत्रणप्रजनन स्वास्थ्यजीवनशैली से जुड़े रोगों और यूनानी तरीकों इलाज-बिल-गिजा और इलाज-बित-तदबीर पर सरल व्याख्यान दिया। उन्होंने महिला सुरक्षा कर्मियों को नियमित स्वास्थ्य निगरानी और संतुलित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी।

इसके बाद परामर्श शिविर में क्लीनिकल जाँच और दवाओं का वितरण किया गया। इसमें डॉ बिर्जिसडॉ राफियाडॉ मिधतडॉ रोजीडॉ हीना और डॉ जैनब ने सहयोग किया।