नहीं थी परमिशन, दिल्ली जहांगीरपुरी बिना अनुमति जुलूस निकालने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर केस

दिल्ली जहांगीरपुरी इलाके में बवाल में अब तक के 23 गिरफ्तारी हुई है हालांकि शुरुआत में पुलिस ने जिन 14 लोगों को उठाया था वह सिर्फ एक पक्ष के थे यानी उनका ताल्लुक मुस्लिम समाज से था सोशल मीडिया पर काफी विरोध होने के बाद दोबारा पुलिस ने अभियान चलाया जिसके तहत और 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई जिसके संख्या 23 हो गई है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक जहांगीरपुरी इलाके में बिना अनुमति जुलूस निकाला गया नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की डीसीपी उषा रंग नानी के हवाले से कहा गया इस मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल दिल्ली प्रांत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

इन संगठनों पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के जहाँगीरपुरी इलाक़े में जुलूस निकाला. साथ ही पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के ज़िला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ़्तार किया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने भी राकेश अस्थाना ने पत्रकारों को बताया कि बिना अनुमति के जुलूस निकाले गए थे. लेकिन चूँकि जुलूस निकल गए थे, इसलिए पुलिस ने ये सुनिश्चित करने की कोशिश की कि वे शांति से निकल जाए.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर ro थे कि बिना अनुमति के दिल्ली के जांगिड़ पूरी इलाके में जुलूस निकाला गया हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है दिल्ली पुलिस के आयोग राकेश स्वस्थ था ना ने मीडिया को बताया के बिना अनुमति के जलूस निकाला गया था चुकी जुलूस निकल गया था इसलिए पुलिस ने सुरक्षित करने की कोशिश की और शांति बहाली करने की कोशिश की।

ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली की पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया था उन्होंने यह भी पूछा दिल्ली पुलिस से के बिना अनुमति के जुलूस क्यों निकलने दिया गया और इस बीच इस मामले को लेकर अभियुक्त असलम और अनुसार को अदालत ने दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में दे दिया गया है बल के चार अन्य अभियुक्तों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

राजस्थान के करौली मध्य-प्रदेश के खरगोन गुजरात के हिम्मतनगर की पूरी वारदात पर गौर करेंगे तो कहानी सेम है कहीं अनुमति के साथ जुलूस निकाली गई या फिर बिना अनुमति के जुलूस निकाली गई मामला वहां भड़का जहां मुस्लिम समाज की मस्जिद रास्ते में मिला, अब सबसे बड़ा सवाल है कि इस देश के अंदर लगातार इस तरह का घटना होना एक के बाद एक इस पर देश का गृह मंत्रालय क्या कदम उठाएगा यह भी देखना महत्वपूर्ण रहेगा.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra