Hathras Sikandara Rao दरोगा की गुंडागर्दी पत्रकार को घर से उठाकर थाने में पीटा

हाथरस ब्यूरो मोहोम्मद सलमान ✍️

Hathras News Sikandara Rao मे परिवार के साथ रहते फेजान पत्रकार को एक दरोगा नींद से जगाकर जबरदस्ती थाने ले गया। विरोध करने पर उसने पत्रकार की थाने में पिटाई की और मुंह खोलने पर मारने की धमकी दी।बार बार पत्रकारों द्वारा कॉल कर शिकायत के बाद भी पुलिस अधिकारियों के कानो पर जू ना रेगी ज्यादा पत्रकारों का प्रेसर पड़ने को लेकर 151 मे पत्रकार का चालन कर दिया मगर आप बीती फेजान पत्रकार ने घटना बताई तो जिले के सभी पत्रकारों मे आक्रोश है वही पत्रकारों ने कप्तान से मुलाक़ात कर कार्यवाही की बात कही है अगर इतने पर भी कुछ नहीं होगा तो सभी साथी पत्रकार कोतवाली सिकंदराऊ में धरना-प्रदर्शन करेंगे पूरा मामला किसी गरीब रेड्डी पटरी लगाने बाले को लेकर है जिसके चलते बोल रेडी पटरी वाला अपने परिवार की भूख का बंदोबस्त करता है उसी को एक दवंग दरोगा द्वारा पलट दिया जाता है जिसकी सूचना फैजान पत्रकार को मिलती है तो वह तुरंत कवरेज के लिए चले जाते हैं जिस घटना की कवरेज कर प्रकाशित किया गया था आज उसी को लेकर इस दबंग दरोगा द्वारा फैजान पत्रकार को थाने में ले जाकर बड़ी बेरहमी से पीटा गया पीटने के साथ-साथ ही पाउडर और तमंचा रखने की भी बात कही गई और पत्रकार को थाने में बिठाकर काफी देर भयभीत भी किया भड़के दरोगा ने पत्रकार के साथ जो दुर्व्यवहार किया और पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाने ले गया। विरोध करने पर थाने में फेहजान की बेरहमी से पिटाई की गई। घटना की जानकारी मिलने पर कुछ पत्रकार थाने में पहुंचे तो दरोगा वर्दी का रौब दिखाता रहा। उसने फेहजान का मेडिकल परीक्षण भी करवाया। पत्रकारों के हस्तक्षेप पर पुलिस ने फेहजान को छोड़ दिया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store