AMU Acting VC और छात्रों के बीच हुई तीखी नोक झोक स्ट्रेची हॉल पर जेड के फैज़ान ने किया छात्रों को खिताब

AMU VC News :अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को एक्ट बचाओ इदारा बचाओ मुहीम को चलते हुई कई महीने हो चुके है ओर अपनी मांगों को लेकर धरना दिए हए भी ८ दिन हो चुके है।

Acting Vice Chancellor Amu आज छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल एक्टिंग वाईस चांसलर से मुलाक़ात करने पंहुचा जिसमे छात्र नेता गयासुद्दीन गाज़ी , आतिफ गाज़ी , खालिद खान व् अन्य छात्र मौजूद रह।

Acting VC AMU ने छात्रों की डिमांड को सुना ओर मांगो को पूरा न करते हुए ये कह दिया के इन मांगो के बारे मैं सोच विचार करेंगे। यानि के ऐ एम् यु इन्तेज़ामियाँ छात्रों की मांग को पूरा करने की नियत मैं नहीं हैं।

छात्र धरने पर डेट हुए है गयासुद्दीन ने बताया के Acting VC AMU ने कहा के छात्र एक्ट बचाओ इदारा बचाओ मुहीम को न चलाये जिसपर छात्रों ने उनको करारा जवाब दिया ओर उनके सरे गैरकानूनी कामों की फेहरिस्त को उनके सामने खोलकर रख दिया ओर चेताया के अगर हमारी मांगे जिनमे प्रमुखता से amusu छात्र संघ का चुनाव भी है नहीं पूरी हुई तो हम आंदोलन को जारी रखेंगे।

छात्र नेता आतिफ ने कहाँ छात्रसंघ amusu Aligarh Muslim University Student Union हमरा हक़ है भीख नहीं ये हम लेकर के रहेंगे चाहे उसके लिए हमें भूख हड़ताल ही क्यों ना करनी परे।

शाम ७ बजे स्ट्रेची हाल के सामने मुखातिब होकर जेड के फैज़ान ने कहा के एक वी सी अमीर खुसरो भी थे जो हर वक़्त छात्रों के बीच आ जाया करते थे एक ये है जो अपने सेंस मैं नहीं है ओर तमाम ओल्ड बॉयज टीचर्स अमुटा के लोगों के आने पर भी वक़्त नहीं दे रहे हालाँकि ये सिर्फ एक्टिंग वी सी है ओर अपने हवस मैं नहीं है ।

छात्रों को AMU ACT 1920 के बारे मैं बताया कैसे हुकूमत इस एक्ट को ख़तम कर देना चाहती हैं ओर इसमें अपनी ज़ाती फायदे को आगे रख कर यहाँ की सेल्फिश इंतेज़ामिया उस हुकूमत का साथ दे रही है।

फैज़ान साहब ने कहा के छात्रों को इस मुहीम को आगे इसी तरीके से बढ़ाना चाहिए ओर शांतप्रिय ढंग से अपना आंदोलन जारी रखना चाहिए।

इस लड़ाई मैं ओल्ड बॉयज , अमुटा , ओर कई टीचर्स आपके साथ है। प्रोग्र्राम की निज़ामत छात्र नेता गयासुद्दीन ने की और छात्रों से धरने पर जुड़ने की अपील क।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store