शहर की मआरूफ़ शख्सियत मरहूम हाजी यासीन पेंटर साहब को ख़िराज ए अक़ीदत पेश करता हूं – मरहूम की आवाज़ ख़ुसूसन ईद उल फ़ितर् व ईद उल अज़हा पर सब के कानों में गूंजती रहेगी !
संवाद / बातचीत के प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए 75 – कोल विधानसभा क्षेत्र के जीवनगढ़ की गली नंबर – 4 में, भाई बच्चन ख़ान शेरवानी के आवास पर एक बैठक का आयोजन / मुनअक़िद किया गया !
बहुत शुक्रिया भाई बच्चन ख़ान शेरवानी
समाजवादी नेता शेरवानी ने कहा बैठक में बुजुर्ग नौजवान साथियों का अपार प्यार मिला और सब ने हौसले में इज़ाफ़ा किया ! मुझे दिली ख़ुशी हुई कि जब पिछले कामों को सब लोगों ने याद किया !
समाजवादी नेता शेरवानी ने कहा अपनी तरफ से वहां मौजूद बुजुर्गों और नौजवानों से अपील की कि मोहतरम मुलायम सिंह यादव जी के नेतृत्व की तरह ही, अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहतरम अखिलेश यादव जी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा और प्यार बनाए रखें ! मोहतरम अखिलेश यादव का जी का नेतृत्व हमारी परेशानियों को पहचानने वाला नेतृत्व है !
समाजवादी नेता अयाज़ शेरवानी ने कहा कमरतोड़ महंगाई , आसमान छूती पेट्रोल – डीज़ल की कीमतें , समाज को बांटने वाले संप्रदायिक एजेंडे ,बेरोजगारी से नौजवान के भविष्य/ मुस्तक़बिल पर उठे सवाल , ठप पड़ा हुआ विकास के पहिया के विरुद्ध मजबूती से खड़े होकर हर परेशानी से निजात पाने के लिए समाजवादी पार्टी के झंडे को बुलंद करें !
समाजवादी नेता अयाज शेरवानी ने बैठक में जनाबान हाजी अहमद शाह ,हाजी अब्दुल समी , हाजी सईद खान , हाजी अब्बास , वारसी बाबा , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरशद ख़ान, मोहम्मद नवाब खान , रियाज़ुर्रहमान ख़ान ‘ लड्डन ‘, बाबू ख़ान,लाल मोहम्मद, असलम अब्बासी, शारिक अंसारी, मुशताक़त अल्वी, शाकिर अली, माजिद अल्वी मुन्ना मलिक, सूफ़ी अल्वी ,मुकेश खान, तालिब ख़ान, अंसार ख़ान, बबलू पठान, मेराज पठान शब्बू पठान, रिज़वान अंसारी, ताहिर अंसारी साबिर पठान ,फैजान ख़ान, जहीर ख़ान , ज़ुबैर अब्बासी, नबी अहमद ख़ान, आसिफ़ ख़ान, नईम ख़ान ,माजिद ग़ाज़ी, ताहिर ग़ाज़ी, नासिर ग़ाज़ी, बबलू मलिक ,इसहाक़ मलिक, सुल्तान ख़ान, लल्लन अंसारी , शादाब ख़ान ,ताज मियां, ख़लील ठेकेदार,शेर मोहम्मद ,अफ़रोज खान , अल्लन ख़ान ,मेहरोज़ ख़ान, सैय्यद वसीम अलीग ,शहबाज़ खान, दानिश मिन्टोरियन, शादान ख़ान ,रौनक़ ख़ान, क़ादिर ख़ान, मोहम्मद राशिद, इक़बाल , गुड्डू ख़ान ,इकबाल ख़ान, मुख्त्यार ख़ान, ज़ीशान शेरवानी,गुड्डन ख़ान , हमज़ा शेरवानी, आक़िब शेरवानी,नूरउद्दिन ,जमील अहमद, दुलारे, जमील अहमद कौडिया, बोबी अशरफ ग़ाज़ी, ज़मीर अहमद, मोहम्मद अक़ील, नफ़ीस संजू , मुमताज़ उल इस्लाम शेरवानी, मुकीत रहमानी,शहज़ाद , लारेब , बदर ख़ान,नजरुल ,छोटे भूरा, ज़की , शाकिर, हसीब, सलमान साहिबान का मौजूद रहने के लिए बहुत शुक्रगुज़ार।