आज 9 अक्टूबर 2025 को वर्ल्ड साइट डे के अवसर पर “अपनी आंखों से करें प्यार” के तहत लायंस क्लब ऑफ सिवान ग्रेटर ने डॉक्टर सफीर अहमद के क्लीनिक पर एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 72 मरीजों की आंखों की मुफ्त जांच की गई और आवश्यकता अनुसार उन्हें निशुल्क शुगर जांच की सुविधा भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे, जिनमें प्रेसिडेंट लायन मोहम्मद सादिक, सेक्रेटरी लायन डॉ. मोहम्मद मुमताज अहमद, लायन सीमा तिवारी, लायन अशरफ हुसैन, लायन प्रियंका देवी, लायन डॉ. मोहम्मद यूसुफ और लायन डॉ. अमजद अली शामिल थे।
शिविर में 4 माह के बच्चों से लेकर 70 वर्ष तक की आयु के महिलाओं और पुरुषों ने अपनी आंखों की जांच कराई और परामर्श प्राप्त किया। यह आयोजन लायंस इंटरनेशनल के विजन के तहत देश और दुनिया भर में मनाए जा रहे वर्ल्ड साइट डे के अवसर पर किया गया।
लायंस क्लब ऑफ सिवान ग्रेटर का यह प्रयास समाज के विभिन्न वर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और लोगों को अपनी आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक करने के लिए एक सराहनीय कदम है।