लायंस क्लब ऑफ सिवान ग्रेटर ने मनाई गांधी-शास्त्री जयंती, गांधी मैदान में किया माल्यार्पण

लायंस क्लब ऑफ सिवान ग्रेटर के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।

इस मौके पर सिवान के गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिवान ग्रेटर के चार्टर प्रेसिडेंट लायन मोहम्मद सादिक़, सेक्रेटरी लायन डॉ. मोहम्मद मुमताज़ अहमद, ट्रेज़रार लायन तहसीन किबरिया, लायन सीमा तिवारी, लायन डॉ. मोहम्मद यूसुफ़, लायन अज़मतउल्लाह ख़ान और लायन फ़रहान असलम मौजूद रहे।