मुख्तार अंसारी के काफिले का पीछा करने वाले कौन लोग थे।

मुख्तार अंसारी को बंदा जेल, एंबुलेंस और बर्ज वाहन से लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया।

आपको बता दें मुख्तार अंसारी लगातार कई बार से मऊ सदर से विधायक रहे हालांकि 2022 में उनके जगह उनके बेटे अब्बास अंसारी लड़े और जीत भी गए।

मुख्तार अंसारी शहीदों के परिवार से हैं उनके दादा मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्र सेनानी थे कांग्रेस के बड़े नेता थे पिता कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता थे अगर पूर्वांचल की बात की जाए तो मुख्तार अंसारी नाम नहीं ब्रांड है।

मुख्तार अंसारी को फतेहपुर रायबरेली के रास्ते लखनऊ ले जाया गया हालांकि रास्ते में एक पुलिस वैन खराब हो गई जिससे सुरक्षा का चूक मानी जा रही है।

मुख्तार अंसारी के काफिले के साथ जिस जिले से गाड़ी गुजर रही थी वहां बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के लोग काफिले के साथ चल रहे थे लोगों को योगी सरकार पर शक था कि कुछ अनहोनी हो सकती है और इसलिए पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ समर्थक भी अपने नेता की सुरक्षा में चल रहे थे।

लखनऊ के एमपी एमएलए कोर्ट में जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथियाना उस पर अवैध निर्माण कराने का आरोप है।

इस मामले में मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे उमर अंसारी और बड़े बेटे जो मौजूदा विधायक अब्बास अंसारी पर केस दर्ज किया गया था हालांकि उन्हें जमानत मिल गई थी।

योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही 24 घंटे के अंदर अंसारी परिवार के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है,बाहुबली पूर्व विधायक की पत्नी और उनके खानदान के नाम पर बने गोदाम पर नोटिस चस्पा कर बयान के लिए बुलाया गया।

गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी डॉ अलका राय के मऊ स्थित अस्पताल पर बाराबंकी से आई पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान गैंगस्टर मामले में आरोपित डॉक्टर एसएन राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आरोप है कि मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस देने का मामला है बाराबंकी में डॉक्टर अलका राय वह डॉक्टर एसएन राय के खिलाफ केस दर्ज है और कई महीनों से दोनों डॉक्टर जमानत पर रिहा होकर अस्पताल आ गए थे पर अब गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है।

गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज।

डॉक्टर शेषनाथ राय निवासी श्याम संजीवनी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग 29 संजीवनी बिहार बलिया मोड मऊ, राजनाथ यादव निवासी अहीरौली पोस्ट हथनी सरायल खंसी मऊ, आनंद यादव निवासी सर्वा सरायल खंसी मऊ, मोहम्मद सुहेब मुजाहिद निवासी मसीहा बाद सदियां पुर करेली प्रयागराज इलाहाबाद, सलीम निवासी मंगल बाजार यूसुफपुर मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर, मोहम्मद जाफरी और शाहिद निवासी लारी हाता कॉलोनी अली का कटरा वजीरगंज लखनऊ पश्चिमी, सुरेंद्र शर्मा निवासी यूसुफपुर मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर, मोहम्मद शाहिद निवासी सैदपुर बाजार मोहल्ला रोजा गाजीपुर, अफरोज खान उर्फ चेनू निवासी महरूर पुर मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर, जफर और चंदा निवासी सदर रोड मोहम्मदाबाद गाजीपुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store