नगला मानसिंह के जाटव समाज ने किया भव्य स्वागत
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान सपा महापौर प्रत्याशी को नगला मानसिंह के जाटव समाज ने कहा झूठे मुकदमे आपने खत्म कराएं आपके एहसान हैं।
अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान का नगला मानसिंह के जाटव समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत। महापौर प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने नगला मानसिंह में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर। जनसम्पर्क करके अपने लिए वोट मांगे। जाटव समाज ने भी वायदा किया कि हर कीमत पर आपको ही हम नगला मानसिंह निवासी वोट देंगे।
इस मौके पर नगला मानसिंह के जाटव समाज ने यह भी कहा कि विधायक जी हम आपका एहसान कभी भुला नहीं सकते जब पुलिस फोर्स ने हम बेगुनाहों को झूठे मुकदमे में फंसा कर मारा पीटा जेल में डाला तो आपने ही हमारे लिए ठंड में धरने पर बैठकर लड़ाई लड़ी थी और हम पर दर्ज हुए मुकदमे खत्म कराये थे।
आज वक्त आ गया है कि हम आपका वह एहसान वोट देकर चुकाएंगे। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश यादव, पूर्व जिला महासचिव डॉक्टर कृपाल सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य बबलू होलकर, महेश बघेल, आई पी कश्यप, रामवीर सिंह, संजय दिवाकर आदि लोग मौजूद थे।
इंपोर्टेड मोबाइल कवर खरीदें।
Coupon code: hindrashtra.com
https://ptbostudio.shop/discount/hindrashtra.com?ref=im7ddezs