Ex MLA Haji Zameer Ullah Khan सपा Mayor प्रत्याशी को नगला मानसिंह के जाटव समाज ने कहा झूठे मुकदमे आपने खत्म कराएं आपके एहसान हैं

नगला मानसिंह के जाटव समाज ने किया भव्य स्वागत

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान सपा महापौर प्रत्याशी को नगला मानसिंह के जाटव समाज ने कहा झूठे मुकदमे आपने खत्म कराएं आपके एहसान हैं।

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान का नगला मानसिंह के जाटव समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत। महापौर प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने नगला मानसिंह में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर। जनसम्पर्क करके अपने लिए वोट मांगे। जाटव समाज ने भी वायदा किया कि हर कीमत पर आपको ही हम नगला मानसिंह निवासी वोट देंगे।

इस मौके पर नगला मानसिंह के जाटव समाज ने यह भी कहा कि विधायक जी हम आपका एहसान कभी भुला नहीं सकते जब पुलिस फोर्स ने हम बेगुनाहों को झूठे मुकदमे में फंसा कर मारा पीटा जेल में डाला तो आपने ही हमारे लिए ठंड में धरने पर बैठकर लड़ाई लड़ी थी और हम पर दर्ज हुए मुकदमे खत्म कराये थे।

आज वक्त आ गया है कि हम आपका वह एहसान वोट देकर चुकाएंगे। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश यादव, पूर्व जिला महासचिव डॉक्टर कृपाल सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य बबलू होलकर, महेश बघेल, आई पी कश्यप, रामवीर सिंह, संजय दिवाकर आदि लोग मौजूद थे।


इंपोर्टेड मोबाइल कवर खरीदें।

Coupon code: hindrashtra.com
https://ptbostudio.shop/discount/hindrashtra.com?ref=im7ddezs

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store