शैक्षणिक उत्कृष्टता के 4 स्वर्णिम वर्षों का जश्न: इमेज क्लासेस ने रचा नया इतिहास
अलीगढ़, अगस्त 2025:
अलीगढ़ के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में से एक इमेज क्लासेस ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के 4 स्वर्णिम वर्षों का भव्य आयोजन हैबिटेट सेंटर, अलीगढ़ में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन संस्थान के लिए ऐतिहासिक रहा, जहाँ इमेज क्लासेस ने अपने निरंतर अद्वितीय प्रदर्शन को प्रस्तुत किया—AMU और JMI प्रवेश परीक्षाओं में लगातार रैंक 1 प्राप्त करने वाले छात्रों को तैयार करने में अग्रणी रहा है, साथ ही सीबीएसई कक्षा 10 में अलीगढ़ जिला टॉपर भी इसी संस्थान से रहा है।
यह उपलब्धि इसे अलीगढ़ का एकमात्र ऐसा कोचिंग संस्थान बनाती है जिसने हर क्षेत्र में Rank 1 दिया है—चाहे वो यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षाएं हों या स्कूल बोर्ड परीक्षाएं।
इस ऐतिहासिक समारोह की शोभा बढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और प्रशासनिक सेवाओं से आए कई विशिष्ट अतिथियों ने।
प्रो. मोहम्मद रिज़वान खान, डीन, फैकल्टी ऑफ आर्ट्स और पूर्व स्कूल मैनेजर, AMU, एवं श्री अनवर हुसैन, पीसीएस, सहायक नगर आयुक्त, खुर्जा, बुलंदशहर ने टॉप रैंक होल्डर्स और उनके गर्वित परिवारों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने संस्थान के निदेशक इंजीनियर नवाब साकिब इब्राहीम और उनके शैक्षणिक मिशन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
Image Classes Aligarh की 4 साल की मेहनत बनी मिसाल!इन छात्रों ने रच दिया इतिहास!
अन्य प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे:
• डॉ. सैयद कलीम अफरूख ज़ैदी – वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर, पूर्व सतर्कता अधिकारी एवं सहायक डीएसडब्ल्यू, AMU
• डॉ. सैयद असद अली – सहायक डीएसडब्ल्यू, AMU
• डॉ. मोहम्मद मुजाहिद अली खान
• श्री मोहम्मद अज़ीम खान – डीन, अलीगढ़ ट्रेनिंग कॉलेज
• डॉ. राशिद, डॉ. अन्नास, डॉ. तौसीफ – सहायक प्रॉक्टर, AMU
• डॉ. रियाज़ अहमद – सहायक प्रोफेसर, सीडीओई, AMU
• श्री सबाहुद्दीन – प्रिंसिपल, सैय्यद हमीद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज़), AMU
• श्री जावेद खान – वाइस प्रिंसिपल, सैय्यद हमीद स्कूल
• श्री वसीम बाबू – उप कुलसचिव, वीसी सचिवालय, AMU
• डॉ. मोहम्मद हारिस – सहायक कुलसचिव, वीसी सचिवालय
• डॉ. एहमर इमाम – हेड, मिडल विंग, अल-बरकात पब्लिक स्कूल
• श्री इशरत परवीन – प्रिंसिपल, इक़रा पब्लिक स्कूल
• श्री मोहम्मद गुफ़रान – पूर्व प्रोवोस्ट, अल्लामा इक़बाल हॉल, AMU
• श्री मोहम्मद आसिफ़ – वाइस प्रिंसिपल एवं परीक्षा प्रभारी, एबीके बॉयज़, AMU
• श्री फुरकान – एसएफएस कोऑर्डिनेटर, एसटीएस स्कूल, AMU
• प्रमुख पत्रकारगण: श्री मोहम्मद कामरान (ETV उर्दू), श्री यूनुस (वर्ल्ड प्रेस), श्री मुदस्सिर (हिंद राष्ट्र) एवं अन्य।
इस भव्य कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक इंजीनियर नवाब साकिब इब्राहीम (Alig) और जनसंपर्क विभाग के प्रमुख श्री नावेद आलम ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इंजीनियर नवाब साकिब इब्राहीम ने कहा:
“यह आयोजन हमारे शैक्षणिक मिशन का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। हमारा लक्ष्य है कि भविष्य में और अधिक रैंक 1 होल्डर्स को तैयार करें। हमने हाल ही में शमशाद मार्केट में अपना चौथा सेंटर शुरू किया है, जहाँ कक्षा 5 से 10 तक और AMU, JMI, JNU, KVs, NEET एवं JEE के लिए कोचिंग उपलब्ध है।”
जिन गणमान्य व्यक्तियों की पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के चलते उपस्थिति नहीं हो सकी, उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भेजीं, जिनमें शामिल हैं:
• श्री प्रेम प्रकाश मीणा (आईएएस) – नगर आयुक्त, अलीगढ़
• प्रो. तारिक मंसूर (MLC) – पूर्व कुलपति, AMU
• प्रिंसिपल, एसटीएस स्कूल (मिन्टो सर्कल)
• एवं अन्य कई शैक्षणिक व प्रशासनिक हस्तियाँ।
एक AMU एलुमनस के रूप में इंजीनियर नवाब साकिब इब्राहीम केवल इमेज क्लासेस को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, बल्कि AMU छात्रों के लिए भी लगातार योगदान कर रहे हैं—कभी ज़रूरी चीज़ें भेंट कर, तो कभी यूनिवर्सिटी प्रशासन की अनुमति से सहायता पहुँचाकर।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक मुदस्सिर मुश्ताक ने किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री नावेद आलम, प्रमुख – जनसंपर्क विभाग, इमेज क्लासेस, ने कहा:
“यह दिन हमारे लिए गर्व का प्रतीक है। इमेज क्लासेस ने सिर्फ रैंक नहीं दिए, बल्कि अलीगढ़ की शैक्षणिक छवि को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। हमारा उद्देश्य हर विद्यार्थी को गुणवत्ता पूर्ण मार्गदर्शन देना है, जिससे वे सिर्फ परीक्षा नहीं, जीवन में भी सफल हो सकें। हम सभी छात्रों और अभिभावकों के निरंतर सहयोग और विश्वास के लिए अत्यंत आभारी हैं।”