Rampur News आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने 04 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से ही जनपद रामपुर में संजय सिंह की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ़ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल लाला के नेतृत्व में लगातार नई-नई मुहीमों को चलाया जा रहा है जिसमे लग-भग 70 दिनो से राष्ट्रपति महोदया को खून से पत्र लिखने का सिलसिला जारी है और अब संजय सिंह की गिरफ्तारी का सच घर-घर तक पहुंचाने के लिए मुहीम शुरू की है जिसमें स्वार विधानसभा में घर-घर जाकर संजय सिंह की गिरफ्तारी के पिछे का सच जनता को बताया और कहा की सांसद संजय सिंह एक निडर और ईमानदार व्यक्ति हैं और देश की सबसे बड़ी अदालत संसद भवन में इस मुल्क के कमज़ोरो की आवाज़ बहुत बेबाकी से उठाते हैं और मोदी सरकार की आंख में आंख डालकर सरकार के हर घोटाले को उजागर करते हैं और पूरे मुल्क के गरीबों, कमज़ोरो का दिल्ली के अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवाते हैं रामपुर के भी सैकड़ो लोगों का फ्री में इलाज करा चुके हैं बस हुकूमत की नज़र में यही उनका जुर्म है जिसकी वजह से वो आज जेल में है अगर ऐसे नेता जेलों में बंद रहेंगे तो गरीब,मज़लूम की आवाज कौन बुलंद करेगा इस देश की सुरक्षा एजेंसियां सरकार का तोता बन कर काम कर रही हैं जो लोकतंत्र के लिए नुक्सान दे है।
इस मौके पर रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष आसिफ मियां, ज़िला उपाध्यक्ष जमील अंसारी, सभासद मौ० अहमद, सभासद शमशाद अली,नगर अध्यक्ष मसवासी रिसालत अली उर्फ बबलू, नगर अध्यक्ष दड़ीयाल अकबर अली,अल्पसंख्यक स्वार विधानसभा अध्यक्ष हाजी रिसालत अली,युवा नगर अध्यक्ष स्वार शाहरुख खां, नावेद खां, काशिफ मियां, मौ० आलमगीर, लारैब खां आदि लोग मौजूद रहे