Rampur News संजय सिंह को दोबारा सांसद बनाए जाने पर AAP कार्यलय पर जश्न

Rampur News Aam Aadmi Party के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बरेली गेट स्थित आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर एकत्रित हुए जहां aap party के कद्दावर नेता National spokesperson Sanjay Singh को Arvind Kejriwal द्वारा दोबारा राज्यसभा सांसद बनाकर भेजने पर एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इज़हार किया और जश्न मनाया।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता Faisal Lala Rampur ने कहा संजय सिंह हर गरीब,मजलूम,दलित और पिछड़ों की आवाज हैं अरविन्द केजरीवाल जी ने एक बार फ़िर से संजय सिंह जी को राज्यसभा सांसद बनाकर पूरे मुल्क में रहने वाले हर कमज़ोर हर गरीब हर शोषित हर वंचित की आवाज़ को राज्यसभा तक पहुंचाने का काम किया है आम आदमी पार्टी रामपुर मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी का शुक्रिया अदा करती है।

इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद, प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुसर्रत खां उर्फ पप्पू खां,नगर पालिका अध्यक्ष पति मामून शाह खां,प्रांत सचिव एड० जुल्फिकार अली तुर्क, प्रांत उपाध्यक्ष आसिफ मियां,व्यापार प्रदेश सचिव समीना बी,सभासद मौ० ज़फ़र,सभासद सरफराज़ अली “गुड्डू”, सभासद मौ० यासीन “गुड्डू”, सभासद शावेज़ डम डम,सभासद मौ० आसिफ, सभासद तारिक खां,सभासद बशीर अहमद, सभासद नियाज़ अहमद, सभासद मौहम्मद शारिक परवेज़, सभासद मुहम्मद वकील, सभासद मुहम्मद अय्यूब,अहफाज़ खां,मौ० आलमगीर,वाहिद अली,मामून खां, फायेजा बी, नगमा खान, महबूब जहां, शाहीन बी,समद खां, शहाबुद्दीन सैफी,शैजी शावेज़, अदील मियां,फैजान खां, राजनीश शर्मा, संजीव पांडे,महेश सैनी, राहुल, हनी कठेरिया आदि मौजूद रहे.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store