डा0 ऋचा राजपूत के खिलाफ सपाइयों ने दी तहरीर

दिनांक 11 जनवरी 2023 को समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेत्री डा0 ऋचा राजपूत के द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के ऊपर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ थाना सिविल लाइन मैं इंस्पेक्टर विमल यादव को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नारियों का सम्मान का नारा लगाती है लेकिन लेकिन अपनी ही पार्टी की नेत्री से नारियों का अपमान करवाती है। और कहा जिस तरह रिचा राजपूत की अभद्र टिप्पणी महिलाओं के विरुद्ध अपराध को बढ़ावा देती है।

आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि जिसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य जनमानस में रोष व्याप्त हैं। इस मौके पर मौजूद रहे यूथ ब्रिगेड के आरिफ सिद्दीकी छात्र इमरान राजपूत आदिल अब्बासी जाहिद खालिद समीर अफजल आदि लोग मौजूद रहे.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store