सिवान: लायंस क्लब और यूथ फाउंडेशन ने विश्व हृदय दिवस पर सबीहा हॉस्पिटल में आयोजित मुफ्त हेल्थ कैंप

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सबीहा हॉस्पिटल में एक मुफ्त जांच शिविर आयोजित किया गया। लायंस क्लब ऑफ सिवान ग्रेटर और सिवान यूथ फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से इस शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया।

ब्लड शुगर टेस्ट और ईसीजी परीक्षण मुफ्त में किए गए और डॉक्टरों ने मरीजों को मुफ्त परामर्श प्रदान किया। लायंस क्लब ऑफ़ सिवन ग्रेटर के प्रेसिडेंट लायन मोहम्मद सादिक सेक्रेटरी लायन डॉ मोहम्मद मुमताज एवं सबीहा हॉस्पिटल के ओनर लायन डॉक्टर मोहम्मद यूसुफ, महमूद हसन, एजाज अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहेंगे जिसका फायदा लोगों तक पहुंचता रहेगा