शहाबुद्दीन जी (Dr Mohammad Shahabuddin) उनकी वाइफ (Hena Shahab) अलग चुनाव लड़ी उनके ईरद गिर्द के लोगों ने सलाह दिए हैं उनके वो गलत सलाह देकर के उनको डाइवर्ट किया गया है तो ओसामा जो (Osama Shahab Siwan) है इनका बेटा ये पहले विदेश में पढ़ाई कर रहा था नेचर वाइज भी हम इससे मिले बहुत अच्छा लड़का है दिल का साफ लड़का है।
तेज प्रताप यादव उर्फ तेजू भैया ने पूर्व सांसद डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के बेटे ओसामा साहब और नेत्री हिना साहब के बारे में जमकर तारीफ की.
इसको भी इसके इर्द गिर्द हमने इसको कई एक बार जब हमसे मिला जब हम गए इसके पिताजी वाले में जब हुआ था तो हम गए तो हम कई एक बार समझा कि अपने इर्द गिर्द के लोग को हटाओ वही तुमको बर्बाद किया है लेकिन वो मेरा बात नहीं माना।
आपको बता दे तेजस्वी यादव जहां एक तरफ राजनीति में सक्रिय नजर आते हैं वही उनके भाई तेजू भैया उर्फ के नाम से मशहूर तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर वायरल बने हुए होते हैं हाल ही में उन्होंने यूट्यूब जर्नलिस्ट शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन जो Rjd के संस्थापक सदस्य हैं दो परिवारों के बीच के दूरियों के बारे में चर्चा हुई।
इस पर तेज प्रताप यादव कहते हुए नजर आए कि हम शहाबुद्दीन जी के परिवार पर कोई टारगेट नहीं करना चाहते हैं जो उनके इर्द-गिर्द के लोग हैं जो उनके आंख और कान बने हुए हैं उन पर टारगेट करना चाहते हैं वह लोग सही मशवरा नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से उनके परिवार को फसाया जाता है हालांकि ओसामा शहाबुद्दीन साहब बहुत अच्छा लड़का है वह विदेश से पढ़कर आया है आदत का बहुत अच्छा है दिल का साफ है लेकिन उसके आसपास रहने वाले लोग उसको भटका देता है तो उसको इस चीज पर गौर करना चाहिए।
राजद संस्थापक सदस्य पूर्व सांसद डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन (rjd founder member former mp de mohammad shahabuddin) और उनकी पत्नी हिना साहब ने निर्दलीय चुनाव लड़के अपना ताकत दिखा दिया जिससे लालू परिवार और अन्य लोगों में थोड़ी नरमी आई है लगा कि चुनाव जीतना अलग बात है लेकिन आज भी उनके हाथ में बिहार के कई क्षेत्रों में सिर्फ वह अपने नाम पर वह इकट्ठा कर सकते हैं जो उसे परिवार को विधानसभा 2025 में दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें हिना साहब (hena shahab siwan loksabha 18) पर तेज प्रताप यादव नरम दिखाई दिए ऐसा लगा कि लालू यादव ने यह सख्त निर्देश दे रखे हैं कि उनके चाहते संस्थापक सदस्य संसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन उनके परिवार से नमी बनाए रखने को और कोई सख्त ले जाए इस्तेमाल नहीं करना है और यही बात का ख्याल रखते हुए नजर आए बेबाक बोलने वाले तेज प्रताप यादव और उनकी बातचीत से लगा कि वह चाहते हैं कि दो परिवारों के बीच का मन मोटाओ खत्म हो जाए और वह फिर मिलकर बिहार की राजनीति में अपना दमखम दिखाएं आई आपको बताते हैं की पूरी बातचीत क्या रही।
Lalu Yadav परिवार एवं Dr Mohammad Shahabuddin परिवार के बीच की दूरियों के बारे में चर्चा।
जब युटुब जर्नलिस्ट शुभंकर मिश्रा जी ने अपने पॉडकास्ट में ने लालु यादव जी के बेटे तेज प्रताप यादव से पूछा कि आपकी पार्टी के बहुत बड़े नेता थे शहाबुद्दीन जी उनकी वाइफ अलग चुनाव लड़ी निर्दलिए अब वो क्योंकि लालू जी के साथ बहुत लंबे समय साथ रहे तो उसको लेकर बड़ा चर्चा रहा है।
जवाब में लाल यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा ये बात सही है कि लंबे समय तक साथ में रहे डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन जी सांसद भी थे हमारे पार्टी से,
फिर शुभंकर मिश्रा ने का पूछा हां और लालू जी बड़ा साथ प रखते थे तो उनके ना रहने के बाद जब उनके परिवार अलग से चुनाव लड़ा तो उसको लेके बड़ी चर्चा शुरू हो गई।
फिर लालू यादव जी के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा नहीं हम लोगों ने बहुत सपोर्ट किया जब सहाबुद्दीन जी जब बीमार पड़े तो उस दौरान भी हम लोग ने पिताजी ने लगातार सब चीज उनका व्यवस्था करना अस्पताका से दवा सारा चीज डॉक्टर डॉक्टर से सब लाइन अप हम लोग ने किया हुआ था।
तेज प्रताप यादव ने बात करते हुए कहा सब उसमें कई एक जगह होता है कि राजनीत ऐसी चीजें हैं जब राजनीति में भाई भाई अस्थिर नहीं है एक दूसरे का लोग आजकल के राजनीति में दुश्मन बना हुआ है तो राजनीति तो ऐसा ऐसा चीज है कि अगर आपको हर एक चीज किया हो और राजनीति में सबसे बड़ा चीज है कि राजनीति जो कर रहा है वह आंख से अंधा कान से बहिरा और मुंह से गूंगा होता है उसको बताने वाले उसके इर्दगिर्द के लोग होते हैं जो उसको बताते हैं।
इस पर शुभंकर मिश्रा ने तेज प्रताप यादव से कहा की हमको ऐसा लग कहे कहीं और निशाना कहीं और लगा। फिर उस पर तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया।
जो उनको सलाह दिए हैं उनके मैडम को वो गलत सलाह देकर के उनको डायवर्ट किया गया है तो उनके इर्द गिर्द के लोगों पर मैं टारगेट करना चाहूगां।
Hena Shahab पर टिप्पणी करने से बचे तेजू भैया।
मैं उन पर कोई टारगेट नहीं करना चाहता हूं उनके परिवार के ऊपर क्योंकि जो उनके साथ जो इर्द गिर्द के जो लोग थे जो उनका टारगेट करना चाहूंगा।
उसामा जो है इनका बेटा य पहले विदेश में पढ़ाई कर रहा था नेचर वाइ भी हम इससे मिले बहुत अच्छा लड़का है दिल का साफ लड़का है हम बहुत अच्छा लड़का है इसको भी जानबूझकर लोग फसाया है इसको भी इसके इरदगिर्द हमने इसको कई एक बार जब हमसे मिला जब हम गए इसके पिताजी वाले में जब हुआ था तो हम गए तो हम कई एक बार समझा कि अपने इर्दगिर्द के लोगों को हटाओ वही तुमको बर्बाद किया है लेकिन वो मेरा बात नहीं माना अब वो फस चुका उसको भी सब फंसा दिया तो आज के डेट में इधर उधर लोग भटक रहा है।
हिना साहब सिवान लोकसभा 18 चुनाव 2024 के कैंपेन के दौरान कहा था कि आपके बेटे वीर मोहम्मद डॉक्टर शहाबुद्दीन किस श्रद्धांजलि तक पार्टी कार्यालय में नहीं दी गई उनका नाम लोग सिर्फ अपने चुनावी फायदा के लिए इस्तेमाल करते हैं.
आपको बता दे लगातार बिहार में इस बात की मांग उठ रही है कि राजद अपने पार्टी का मुख्य चेहरा यानी मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव को बनाए तो वहीं उपमुख्यमंत्री का उम्मीदवार ओसामा शहाबुद्दीन साहब को बनाएं उसकी वजह लोग बता रहे हैं क्योंकि वह लंदन से पढ़ाई किया हुआ है उसको कानून और राजनीति की समझ अच्छी है और इसलिए उन्हें मौका मिलना चाहिए और वैसे भी उसे परिवार का बिहार वीसियो पर बड़ा योगदान है, जिस जमाने में जमींदार और किसान नक्सलियों से घबराते थे अपनी जमीन बचाने के लिए संघर्ष करते थे उसे वक्त पुलिस भी नक्सलियों से घबराती थीं तब उसे दौर में वह परिवार सबको इकट्ठा करके नक्सलियों के खिलाफ लड़ा है लोग आज उनके परिवार के बारे में कुछ भी कहें पर उनका परिवार आज भी बिहार वासियों के दिलों में जिंदा है।
हालांकि शहाबुद्दीन साहब के उसे चेहरे को मीडिया ने कभी दिखाई नहीं कि भारत के प्रस्तुत प्रसिद्ध विश्वविद्यालय अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कोर्ट मेंबर रह चुके हैं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में खेलकूद के खेत में उनका अहम भूमिका रहा है और कई पत्रकार यह कह चुके हैं जो उनके घोर विरोधी हैं की डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कभी अपने कार्य से समझौता नहीं किया और शायद इसीलिए उन्हें लोग विकास पुरुष वीर डां शहाबुद्दीन साहब के नाम से जानते हैं।