AMU VC News : एएमयू प्रशासन ने छात्रों के आगे टेके घुटने,नए वीसी का जल्द चुनाव का नोटिस जारी,छात्रों ने बाटी मिठाई और पत्रकारों का एक्ट बचाने की लड़ाई में साथ देने के लिए मिठाई खिलाकर शुक्रिया अदा किया.
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए नए कुलपति की चयन प्रक्रिया शुरू करने के उद्देश्य से Executive Council AMU EC करकरी परिषद् एवंम AMU Court की बैठक का आयोजन करने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय से सोमवार को नोटिस जारी किये गए कार्यकरि परिषद मै पांच नामों पर विचार होगा जिनको फिर amu कोर्ट के ज़रिये से तीन नामों का चयन होगा तथा भारत के राष्ट्रपति के सामने रखा जायेग। तब तीन नामों मै से एक नाम पर राष्ट्रपति द्वारा मुहर लगा कर वी सी amu vc की नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न किया जायेग।
aligarh muslim university executive committee members amu court members amu vc panel
आपको बताते चले के छात्र बीते कई महीनों से सेव एक्ट सेव ऐएमयु save act save amu के नाम से एक तहरीक चला रहे थे जिसमे इनकी मांग थी की amu act 1920 का उल्लघन न करते हुए इंतेज़ामिया पूर्व कुलपति तारिक मंसूर के जाने के बाद रिक्त हुए पद को वैध प्रक्रिया के ज़रिये पूरा किया जाय। जिसको लेकर के छात्र धरना भी दिए हुए थे.
तथा छात्रसंघ की भी मांग कर रहे थे छात्र , टीचर्स ओर ओल्ड बॉयज के प्रेशर मै इंतेज़ामिया को ये नोटिस निकलना पड़ा जिसे छात्रों ने अपनी जीत मानी है ओर इसी सिलसिले मै अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने स्ट्रेची हाल के सामने अपनी एक बड़ी मांग पूरा होने को लेकर खुशी का इज़हार किया हैं।
Amu Student छात्र बड़ी तादाद मै स्ट्रेची के सामने इखट्टा हुए ओर मिठाई भी तक़सीम की तथा छात्रों ने “सय्यद तेरे खुआवों को मंज़िल तक पहुचायेंगे” के नारे भी लगाए।
इस जश्न को लेकर छात्र नेता इमरान का कहना है की मुझे उम्मीद है की नए कुलपति व्यक्तिगत लाभ को दरकिनार करते हुए अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के तहफ़ूज़ के लिए काम करेंगे ओर ये ज़िम्मेदारी EC AMU एवंम amu court मै बैठे हुए लोगों की है की ऐसे वी सी का चयन करे जो यूनिवर्सिटी की बेहतरी के लिए खुद को आगे रख।
Amu vc pannel वी सी के पीनल के अलावा छात्रों द्वारा छात्र संघ amusu चुनाव की मांग भी हो रही है जिसको लेकर बाब इ सय्यद पर धरना लगा हुआ है।
एएमयू छात्र नेता गयास ने कहा हमारी मेहनत जो इस इदारे को बचाने की थी रंग लायी है ओर इसी सिलसिले मै हमने मिठाई तक़सीम की है ओर खुशी का इज़हार किया है। हमें उम्मीद है की नए वी सी छात्रों हितों का काम करेंगे तथा यूनिवर्सिटी को दुनिया के सामने नए मुक़ाम पर पहुचायेंगे।
छात्र नेता आमिर मिंटो ने कहा के अगर ई सी ओर कोर्ट मै मौजूद लोग सही वी सी का इंतेखाब नहीं करते है तो हम उनके गिरेबानो को पकड़ने से भी गुरेज़ नहीं करेंगे ओर उनके खिलाफ आंदोलन छेड देंग। लेकिन हमें ये भी उम्मीद है के ये लोग अपने जाती मुफाद को पीछे छोड़ कर नए वी सी का इंतेखाब करेंगे हम इन पर पैनी निगाहें जमाये हुए है।
ख़ुशी का इज़हार करने के लिए वहां ज़ैद शैख़ ,फहद , अरशद , उवैस , अरीब , फरीद , मुफीद , सलमान गौरी, यासिर , सोहैल , रिहान , शरीके , हमजा , ग़ुलाम , रियाज़ , शकील ओर शादीन आदि मौजूद रहे
इस तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।
Follow the hindrashtra.com🇮🇳Hind Rashtra हिन्द राष्ट्र ھند راشٹر🌹 channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R