Agra News किसान नेता को जान से मारने की धमकी

शाह अल्वी सेना गेंग राज मोहोम्मद आमिर और दो अज्ञात हाथरस निवासी हत्यारो पर मुकदमा दर्ज

आगरा थाना ट्रांस यमुना में भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी के द्वारा दो नाम सहित दो ज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है देवी देवताओं का अपमान करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था संगठन के लोगों के द्वारा मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दी गई थी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो आरोपी के हौसले बुलंद हो गए आरोपों के पिता द्वारा संगठन के पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर बदनाम करते हुए गंभीर आरोप लगाए संगठन के पदाधिकारी पवन समाधिया के द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें 100 फुटा रोड कालिंद्री विहार सीएनजी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार गुंडो के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई पुलिस ने तहरीर के आधार पर राज मोहम्मद खान आमिर एवं दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पहले भी है मुकदमा आमिर नाम के आरोपों पर 3 दिन पहले भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है हिंदू लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर ब्लैकमेल करना एवं उसके अन्य साथियों पर भी मुकदमे दर्ज हैं गैंग में हत्यारे शामिल आमिर के गैंग में दर्जनों लोग अपराधी हैं जिनके ऊपर हत्या जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज है और अन्य जिले से फरार चल रहे हैं आमिर अपने घर में अपराधियों को रखता है क्षेत्र में लूट डकैती चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर आरोपी फरार हो जाते हैं काफी समय से सक्रिय है गैंग आमिर का गैंग काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय है जो बड़ी घटनाओं को अंजाम देता है सूत्रों का कहना है कि आमिर पहले भी लूट जैसी घटना में जेल जा चुका है और इसके संपर्क में बड़े-बड़े बदमाश आते हैं और ठेके पर हत्या करने का भी काम किया जाता है.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store