Aimim ने Aligarh Bar Association के वकीलों को दिया समर्थन Owaisi को लेकर कहीं बड़ी बात

Aligarh News Hindi : दिनांक:-14-09-2023 को अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा दिए जा रहे धरने में Aligarh District Court दीवानी कचहरी पहुंचकर ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी जिला अलीगढ़ कमेठी,महानगर अलीगढ़ कमेठी,जिला व महानगर महिला सभा की तरफ से अधिवक्ताओं के समर्थन में Aligarh Bar Association अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार वशिष्ठ को समर्थन पत्र सौंपा बार अध्यक्ष ने इतनी बड़ी तादात में एम.आई.एम के पदाधिकारियों के समर्थन देकर अधिवक्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया. कहा बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी खुद भी एक बेहतरीन वकील है और वह और उनकी पार्टी वकीलों का डर समझ सकती है और आज वह मेरे साथ खड़े हैं।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी,महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी,महिला सभा से युवा जिला अध्यक्ष गुलिस्ता खान,महिला महानगर अध्यक्ष गुड्डी साहिबा, महिला जिला अध्यक्ष फरजाना परवीन,एवं साथ में जिला मुख्य महासचिव ममताज अख्तर बब्बू प्रधान,जिला उपाध्यक्ष सलमान तूफानी,जिला महासचिव मौ.यूनुस मलिक,जिला उपाध्यक्ष जफरुद्दीन प्रधान,महानगर मुख्य महासचिव मौ.हफीज,महानगर कोषाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी सिताबुद्दीन मलिक,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर अहमद हप्पू ,पूर्व प्रत्याशी शमशाद खान,पूर्व प्रत्याशी मौ.रफीक परिंदा,जिला सचिव मुख्त्यार खां,महानगर महासचिव जुल्फिकार मलिक,महानगर महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी नाजिर अली खां,महानगर महासचिव हबीबअहमद,राम रहीम फुटपाथ एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष नत्थू खा,महानगर सचिव सुबराती,वरिष्ठ नेता जाकिर हुसैन अल्वी,जिला सचिव जान मौ.,महिलाओं में महासचिव फराह खान,सचिव सदफ सैफी,वार्ड अध्यक्ष अलीशा बेगम,वार्ड अध्यक्ष जरीना बेगम,महासचिव अनवारी बेगम,महानगर महासचिव बिलकीस बेगम,सचिव मंजू देवी,कार्यकर्ता मुन्नी बेगम,जिला सचिव रिजवान,सदस्य यामीन,सदस्य शकील मलिक,सदस्य नन्नू चौधरी,वार्ड अध्यक्ष डा.जलालुद्दीन,सदस्य सुबराती,कार्यकर्ताओं में मुन्ना खां,शमसुद्दीन टेलर,नसीर खां,छुट्टनखां,मौ.नईम,इरादत खां,आदि कई दर्जन पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे !!

जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी,महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना दे रहे अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया जब तक अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिल जाता मजलिस कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ी है.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store