एएमयू द्वारा आयोजित सर सैयद पर अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
Amu News अलीगढ, 09 अक्टूबरः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर छात्रा महविश खान ने अंग्रेजी वर्ग में अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, जबकि राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला, पंजाब की बीएएलएलबी की छात्रा साहिबा मेहर ने द्वितीय पुरस्कार तथा डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी, तंजावुर, तमिलनाडु के छात्र आशुतोष कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक और विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 207वीं जयंती के अवसर पर, जनसंपर्क कार्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी भाषाओं में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हिंदी भाषा निबंध में, तीनों पुरस्कार एएमयू की छात्राओं को मिले, जिसमें पीएचडी स्कॉलर फिरदौस पहले स्थान पर रहीं, और सामिया अकरम (बीए) और शाइस्ता सना (पीएचडी) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
जबकि एएमयू की पीएचडी छात्रा निगहत ने उर्दू भाषा में पहला पुरस्कार जीता, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के पीएचडी छात्र शाहिद जमाल ने दूसरा पुरस्कार, और तीसरा पुरस्कार स्नातकोत्तर छात्र मुसाफ-उर-रहमान सिद्दीकी को दिये जाने की घोषणा की गइ।
इस वर्ष, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी में ‘समुदायों को जोड़नाः भारत में धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए सर सैयद के प्रयास’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रत्येक भाषा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को 17 अक्टूबर को अलीगढ़ में सर सैयद दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा क्रमशः 25 हजार, 15 हजार और 10 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।