Amu News अलीगढ़, 14 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग ने हाल ही में स्पेन के कॉम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी ऑफ मैड्रिड में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग के एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर डॉ. पाब्लो गर्वस की मेजबानी की। विभाग के अध्यक्ष प्रो इजहारुद्दीन और अन्य शिक्षकों के साथ उन्होंने सार्थक चर्चा में भाग लिया।
उनकी यह यात्रा एएमयू और यूसीएम के बीच संभावित सहयोग पर केंद्रित थी, विशेष रूप से संयुक्त शोध कार्य और छात्र पर्यवेक्षण के क्षेत्र में।
बैठक के दौरान कम्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. सरोश उमर व एएमयू में स्पेनिश भाषा के शिक्षक प्रो. म्यूरेश कुमार भी मौजूद रहे।