अलीगढ़ समाजवादी परिवर्तन यात्रा, मुख्य अतिथि अबू आसिम आज़मी, पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह, पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह का 2022 में लिया सरकार बनाने संकलप

समाजवादी परिवर्तन यात्रा में पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह के साथ मौजूद मुख्य अतिथि अबू आसिम आजमी ने कहा 2022 में भाजपा सरकार से उत्तर प्रदेश की जनता को मुक्त कराएंगे।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम सम्मेलन चलाया जा रहा है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले से समाजवादी कार्यकर्ता और नेतागण काफी मेहनत कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र से इकलौते विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष आबू असिम आज़मी हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले और अलीगढ़ जिले में परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया।

अलीगढ़ कोल के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह के निमंत्रण पर महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष एवं इकलौते विधायक अबू आसिम आजमी दिनांक 3 तारीख के रात्रि में जमालपुर अनूप शहर रोड अलीगढ़ में समाजवादी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

मुख्य अतिथि अबू आसिम आजमी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों की जान चली गई, ना एंबुलेंस मिल सकी और न दवाई मिली। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब अखिलेश यादव की तरफ देख रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे और फिर से प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा योगी मोदी की जोड़ी सरकार चलाने में असमर्थ है इन से जनता को काफी नुकसान हो रहा है किसान सड़क पर है महंगाई की वजह से गरीब भूखे मर रहा है आखिर कब तक भाजपा वाले धार्मिक रंग देकर प्रदेश की आम जनता को गुमराह करेंगे?भाजपा अब प्रदेश की जनता को हिसाब दे,की अब तक क्या किया है।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा योगी सरकार के शासन में कानून व्यवस्था बिल्कुल लुल हो चुका है गरीबों को थाने में इंसाफ नहीं मिलता जो विधायक अलीगढ़ से जीते हैं वह आज के वक्त क्षेत्र की जनता के साथ खड़े क्यों नहीं हैं?

हाजी जमीर उल्लाह ने कहा समाजवादी परिवर्तन यात्रा से प्रदेश का माहौल बदल रहा है लोग जागरूक हो रहे हैं संप्रदायिक का झंडा नीचे उतार समाजवाद का झंडा ऊपर लहराएगा और माननीय अखिलेश यादव जी 2022 में दोबारा मुख्यमंत्री बनकर जनता को फिर उस ऊंचाई तक पहुंचाएंगे जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

वही अलीगढ़ के पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा किसान को मोदी और योगी सरकार द्वारा ललकारा जा रहा है जो किसान देश के एक एक इंसान का पेट भरने का काम करता है फसल उगाने का काम करता है उसको बीजेपी शासित राज्य में पुलिस द्वारा किसानों पर बर्बरता किया जा रहा है।

पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा आखिर अलीगढ़ के सांसद कहां हैं जब किसानों की हित की बात आती है तो वह गायब हो जाते हैं सात विधायक है अलीगढ़ में लेकिन जब भी कोई समस्या आती है तो समाजवादी पार्टी के नेतागण एवं कार्यकर्ता जनता के साथ खड़ी रहती है।

वहीं बसपा से समाजवादी पार्टी में आए सगीर अहमद भी मंच पर मौजूद रहे और मुख्य अतिथि और अन्य नेतागण एवं कार्यकर्ता का हौसला बढ़ाने का काम किया।

वहीं समाजवादी नेता किदवई ने कहा की योगी सरकार विफल हो चुकी है माननीय अखिलेश यादव को 2022 में समाजवादी परिवर्तन यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी और उत्तर प्रदेश की विकास को और आगे ले जाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद मुख्य अतिथि अबू आसिम आजमी एवं पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह साहब, सगीर अहमद, हाजी आरिफ एवं मुजाहिद कीदवई मंच पर मौजूद थे और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हौसला बढ़ाने का काम किया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store