Aligarh Amu vc news : Aligarh Muslim University में vc panel amu के लिए 30 अक्टूबर को सर सैयद अकादमी में Executive Council एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक होनी है और वहां से पांच नाम कोर्ट मेंबर Court Member AMU के पास जाएंगे जिनकी बैठक 6 नवंबर को होगी इस बीच सारे वाइस चांसलर के दावेदार अपना बैंकिंग इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं।
और ऐसे मौके पर कई प्रोफेसर का हिंदूवादी नेताओं के साथ वाला तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Court Members Amu कोर्ट मेंबर की मीटिंग के बाद तीन नाम राष्ट्रपति को जाएंगे उनमें से किसी एक का चयन होना है जो महामहिम राष्ट्रपति के अधिकार में है।
आपको बता दे देश के शीर्ष संवैधानिक संस्थाओं पर भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व है और ऐसे में महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक भाजपा से हैं और पॉलिटिकल विंग है आरएसएस की और उसके प्रचारक है इंद्रेश कुमार Indresh Kumar जो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक हैं कथित तौर पर दावा करते है की वह इंटेलेक्चुअल मुस्लिम के साथ वह मीटिंग करते हैं और उनका सामाजिक उद्यान करने का काम करते हैं।
Indresh Kumar RSS संघ प्रचारक खुले तौर पर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी jmiu से जुड़ाव का मामला कई बार मीडिया में चर्चा का बाजार गर्म रहा है। ऐसे मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय amu के कुछ प्रोफेसर के साथ किसी की ना किसी प्रोग्राम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, ऐसे में चर्चा है कि कई प्रोफ़ेसर जो वाइस चांसलर के दावेदार है वह मुलाकात कर रहे हैं और वह तीन नाम में आने के बाद का रास्ता आसान कर रहे हैं हलाकी उनकी तस्वीर अभी सामने नहीं आई है इसलिए उनका नाम नहीं लिखा जा सकता है।
हाल ही में Dr Rizwan Khan Amu की तस्वीर वायरल हो रही है जो इंग्लिश डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं वायरल तस्वीर के मुताबिक वीसी एएमयू के दावेदार भी हैं वायरल तस्वीर के मुताबिक दावा किया जा रहा है किन के संबंध इंद्रेश कुमार जी से है जिनका नाम कभी Malegaon Blast Case से जुड़ा था। हालांकि उन्होंने कई मेको पर कांग्रेस सरकार पर निशाना सधा भी है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के मुताबिक बताने की कोशिश की जा रही है EC Member AMU और Court Member Amu के लोगों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए वीसी चुनाव में हर पहलू देखना चाहिए जो एक पहलू यह भी है।
पहली तस्वीर पहली तस्वीर वायरल तस्वीर के मुताबिक अलीगढ़ लेमन ट्री की बताई जा रही है जहां उनके प्रोग्राम में शामिल हुए थै dr rizwan amu और उनकी दूसरी तसवीर संघ से जोड़कर देखी जा रही है।
hindarashtra ने वायरल तस्वीर की सही पहलू जानने की कोशिश के लिए संपर्क किया था हालाकि उनसे हो नहीं हो पाया।
हालाकि आपको बता दूं Director IQAC AMU और amuta के जॉइंट सेक्रेटरी भी रह चुके हैं तथा amu court member भी हैं।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मेंमबर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सैयद अबरार चीकू का कहना है हम लोगों ने मेहनत की और परमानेंट वीसी के लिए एग्जीक्यूटिव काउंसिल और कोर्ट मेंबर की मीटिंग होनी है
उन्होने कहा हम लोग यह चाहते हैं कि मुस्लिम विश्वविद्यालय के हित में जो भी हो वह आए। और जिन लोगों की तस्वीर वायरल हो रही है क्योंकि बहुत से लोग हैं और जिनकी बात पब्लिक में सामने आ गई है उनको दरकिनार करना चाहिए और ऐसे मौके पर बिना एग्जीक्यूटिव काउंसिल कोर्ट मेंबर की मीटिंग में फाइनल हुए अगर कोई किसी से मिल रहा है जो तीन नाम फाइनल होने के बाद होने हैं इसका मतलब वह पहले से चाहते हैं कि उनका मामला सेट हो जाए।
यूनिवर्सिटी के हक में बेहतर वही है कोई एकदम नया आए जिसको कोई न जानता हो और ऐसे बहुत से दावेदार हैं लेकिन वह कोई सोर्स नहीं लग रहे हैं तो ऐसे लोगों की तलाश करनी चाहिए और वह यूनिवर्सिटी के हक में बेहतर काम करेंगे।