98.4प्रतिशत अंक हासिल कर श्रद्धव सिंघल जिले में रहे अव्वल
97.4ः अंक पाकर विनीत कोचिंग एवं अवर लेडी फातिमा स्कूल में द्वितीय स्थान पर रहे रुद्राक्ष कुमार चौधरी
अलीगढ़ 13 मई 2024:- रामघाट रोड एडीए कॉलोनी स्थित अलीगढ़ की प्रमुख कोचिंग संस्थान विनीत कोचिंग एंड गाइडेंस सेंटर (वीसीजीसी) के 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने सोमवार दोपहर जारी हुए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। दिनभर कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों में जश्न का माहौल बना रहा। संस्था के दसवीं क्लास के 25 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। संस्था के छात्र श्रद्धव सिंघल ने 98.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर रुद्राक्ष कुमार चौधरी 97.4 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर सक्षम गुप्ता 97 प्रतिशत, रहे। अन्य सफल विद्यार्थियों में दिव्य सिंह 96.8 प्रतिशत, दिव्य 96.8 प्रतिशत, आन्या चौधरी 96.8 प्रतिशत, विशेष अग्रवाल 96.4 प्रतिशत, मानव कुशवाहा 96.2 प्रतिशत, अभिजीत चौधरी 96.02 प्रतिशत, पूर्णांक नंदन शांडिल्य 95.6 प्रतिशत, आयुषी गौतम 95.2 प्रतिशत, भुवन्यु प्रताप सिंह 95.2 प्रतिशत, गौरी सेठ 95.02 प्रतिशत, केशव मित्तल 95 प्रतिशत, सांची पोपली 95 प्रतिशत आदि विद्यार्थियों ने सर्वाेत्तम प्रदर्शन किया। 12वीं कक्षा के दिव्यांश ने 94.8 प्रतिशत, अक्षय सोनकर 90.8 प्रतिशत एवं तनीषा माहेश्वरी 90.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए संस्था के संचालक विनीत शर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी एवं उनका उत्साह वर्धन किया। विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अभिभावकों एवं अध्यापकों के निरंतर सपोर्ट को दिया। इस मौके पर कोचिंग संस्थान के समस्त अध्यापकों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।