Aligarh News जोहराबाग निवासी नवाजिश खान के साथ आनलाइन करीब 9 लाख की बडी ठगी दोपहर बारह बजे करीब हुई।
ठगी से शिकार होने के बाद नवाजिश परेशान होने के बाद साइबर सेल व साइबर थाने पर गुहार लगाता रहा लेकिन दरख्वास्त तक नही ली ।
साइबर विभाग ने कहा कि 1930 पर फोन कर दो, पीडित ने बताया 1930 नंबर मिल नही रहा है, लेकिन साइबर सेल ने फिर भी मदद नही की।
पीडित ने कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस को बताया फिर सिविल लाइंस थाने पर आगा युनुस पहुचे और थानाध्यक्ष से मिलकर तहरीर दी और सीओ सिविल लाइंस से बात की और साईबर विभाग की ऐसी अनदेखी की शिकायत कर पीडित के पैसे दिलाने के लिए कारवाई करने को कहा।