दिनांक 19 अगस्त 2023 को समाजवादी पार्टी के युवा नेताओ ने प्रैसवार्ता कर यह मांग कि है अलीगढ़ मथुरा मार्ग नेता जी मुलायम सिंह यादव के नाम किया जाए। युवा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार इस मांग के समर्थन में एक मुहिम चलाई जा रही है जिसका युवाओं द्वारा लगातार समर्थन किया जा रहा है.
युवजन सभा के नि जिला अध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि जब भारत सरकार ने मरणोपरांत’ पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा है तो राज्य सरकार अलीगढ़ मथुरा मार्ग का नाम नेताजी के नाम करें।
सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि नेता जी ने इस देश के लिए बहुत काम किए ऐसे महान लोगों के नाम के नाम से इमारत बनाई जाए के नाम से रोड बनाए जाएं इसलिए हम यह मांग करते हैं कि अलीगढ़ मथुरा मार्ग नेताजी के नाम किया।
सपा छात्र सभा के छात्र नेता मौ मोहसिन मेवाती ने कहा कि लगातार मुलायम सिंह यादव ने नौजवानों को आगे बढ़ने का काम किया है शिक्षा के क्षेत्र में और हर वर्ग में उन्होंने काम किया है इसलिए 21 तारीख को आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री को समाजवादी युवा फ्रंटल ज्ञापन देगा अपनी मांग रखेगा अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो प्रदर्शन करेंगे।
मुकेश वशिष्ट ने कहा कि लगातार प्रदेश के मुखिया जिले के नाम बदल रहे हैं महान लोगों के नाम रखने जा रहे हैं इसी क्रम में प्रदेश के मुख्य अलीगढ़ मथुरा मार्ग का नाम नेताजी के नाम रखें।