अलीगढ़, अगस्त 2025: सर सैयद फाउंडेशन (SSF) ने इमेज क्लासेज़ के सहयोग से “Unlocking Potential Through Education” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम इंटर्नशिप/आउटरीच प्रोग्राम 2025 के अंतर्गत स्मार्ट क्लासरूम, इमेज क्लासेज़ में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित किया गया।
Unlocking Potential Through Education अलीगढ़ में सर सैयद फाउंडेशन और इमेज क्लासेज़ की संयुक्त कार्यशाला
कार्यशाला के मुख्य वक्ता जनाब मोदस्सिर मुश्ताक (मोटिवेशनल स्पीकर एवं इंग्लिश एजुकेटर) रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के साथ दो घंटे का प्रेरणादायक और संवादात्मक सत्र लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडेशन के अध्यक्ष के स्वागत भाषण से हुआ, जिसके पश्चात मुख्य वक्तव्य और प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ।
मुख्य वक्ता मोदस्सिर मुश्ताक ने छात्रों को दिया प्रेरणादायक संदेश
इस कार्यशाला में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंग्रेज़ी विभाग के छात्र, इब्राहीम हॉस्टल के विद्यार्थी और कई अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
अंतिम संबोधन में फाउंडेशन के अध्यक्ष नवेद आलम ने फाउंडेशन के मिशन एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और माननीय मुख्य रेक्टर तथा कार्यकारी सदस्यों का परिचय भी कराया। अध्यक्ष ने श्री अबिदुर रब (महासचिव, युवा परिषद) के साथ मुख्य वक्ता को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किया।
इंटर्नशिप/आउटरीच प्रोग्राम 2025 के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सभी प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार के साथ हुआ।