AMU mini India नफरती नेता का बयान आतंकवाद की फैक्ट्री का अड्डा सरकार चलाए बुलडोजर पूर्व विधायक Zameer ullah की तीखी प्रतिक्रिया की हो रही है चर्चा

Aligarh News Samajwadi Party के Former MLA Haji Zameerullah Khan ने हिंदू रक्षा सेना व सनातन धर्म महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी द्वारा एएमयू पर दिए गए विवादित बयान,

हिंदू रक्षा सेना व सनातन धर्म महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी द्वारा एएमयू पर दिए गए विवादित बयान,

“एएमयू आतंकवाद की फैक्ट्री, आतंक का अड्डा, सरकार चलाए बुलडोजर” पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।
“एएमयू आतंकवाद की फैक्ट्री, आतंक का अड्डा, सरकार चलाए बुलडोजर” पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।

वह भूल गए हैं कि वह एक महामंडलेश्वर स्वामी महाराज हैं। इस तरह के नफरती भाषण देना उनको शोभा नहीं देता। वह अपनी सोच को बदलें। कॉलेज या विश्वविद्यालय, शिक्षा का एक मंदिर होता है। जहां छात्र अपने भविष्य को बेहतर बनाने और देश की सेवा के लिए शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। छात्रों के भविष्य से देश का भविष्य जुड़ा होता है। एएमयू से शिक्षा ग्रहण करने के बाद छात्रों ने दुनिया में अलीगढ़ और देश का नाम रोशन किया है। अगर अलीगढ़ के किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय से शिक्षा पूरी करने के उपरांत लाखों में से कोई एक छात्र असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हो जाता है। तो इसका मतलब यह नहीं की पूरा कॉलेज या विश्वविद्यालय इसके लिए दोषी है। Kol Aligarh Former MLA Zameer Ullah Khan ने कहा विश्व में एएमयू की प्रसिद्धी को देखकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने एएमयू को मिनी इंडिया का खिताब दिया था। मोदी जी पूरी दुनिया में घूमे हैं।

उन्होंने देखा कि एएमयू ने हमारे देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में विश्व विख्यात है। देश की धरोहर है। जिसे केंद्र की सरकार चलाती है। केंद्र सरकार जानती है। तभी एएमयू की तारीफ करती है। फिर महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि कौन होते हैं एएमयू पर बुलडोजर चलवाने वाले?
Former MLA Zameer Ullah Khan ने कहा मैं कहता हूँ कि किस आधार पर प्रबोधानंद गिरी ने एएमयू को आतंक का अड्डा, आतंकवाद की फैक्ट्री और बुलडोजर चलाने की बात कही है। ऐसे नफरती और भड़काऊ भाषण देकर उन्होंने अलीगढ़ की शांत फिजा को खराब करने की कोशिश की है। नफरती भाषण देना घोर अपराध है। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं।अलीगढ़ के भाईचारे और सद्भावना को बिगड़ने के लिए महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने ऐसे नफरती भाषण दिए हैं। मैं अलीगढ़ पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ कि इसका संज्ञान लें और मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।
Former MLA Zameer Ullah Khan ने कहा विश्व में एएमयू की प्रसिद्धी को देखकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने एएमयू को मिनी इंडिया का खिताब दिया था। मोदी जी पूरी दुनिया में घूमे हैं।

उन्होंने देखा कि एएमयू ने हमारे देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में विश्व विख्यात है। देश की धरोहर है। जिसे केंद्र की सरकार चलाती है। केंद्र सरकार जानती है। तभी एएमयू की तारीफ करती है। फिर महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि कौन होते हैं एएमयू पर बुलडोजर चलवाने वाले?
Former MLA Zameer Ullah Khan ने कहा मैं कहता हूँ कि किस आधार पर प्रबोधानंद गिरी ने एएमयू को आतंक का अड्डा, आतंकवाद की फैक्ट्री और बुलडोजर चलाने की बात कही है। ऐसे नफरती और भड़काऊ भाषण देकर उन्होंने अलीगढ़ की शांत फिजा को खराब करने की कोशिश की है। नफरती भाषण देना घोर अपराध है। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं।अलीगढ़ के भाईचारे और सद्भावना को बिगड़ने के लिए महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने ऐसे नफरती भाषण दिए हैं। मैं अलीगढ़ पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ कि इसका संज्ञान लें और मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store