Aligarh News मोहम्मद यूसुफ खान मिंटो और शादाब शेख के साथ मिल कर शमसुल हसन कंवल मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रहमान कॉलोनी महेशपुर चौराहा अनूपशहर रोड, अलीगढ़ के सभी छात्रों को गर्म जैकेट दी ..!
मोहम्मद यूसुफ खान मिंटो, शादाब शेख और शमसुल हसन कंवल मेमोरियल पब्लिक के डायरेक्टर/मैनेजर अयाज आबिद भाई ने कहा हमारा मकसद है किसी भी तरह से कोई गरीब परेशान ना रहे जैसे कि खाने पीने से , इलाज से , तालीम हासिल करने से , सर्दीयों में किसी भी तरह से परेशान ना रहे ..!अयाज़ आबिद, शादाब शेख और मोहम्मद यूसुफ खान मिंटो ने बताया हमारा मसकद है हर गरीब का बच्चा फ्री में तालीम हासिल करे और साथ फ्री कुरान दीन की बातों के साथ अरबी बोलना भी सीखे ..!
मोहम्मद यूसुफ खान मिंटो और अयाज आबिद ने बताया हर गरीब बच्चा अच्छे से पढ़ेगा तो हमारे हिंदुस्तान के नाम के साथ मां बाप का भी रोशन होगा ..!
अयाज़ आबिद, शादाब शेख और मोहम्मद यूसुफ खान मिंटो ने बताया हमारे शमसुल हसन कंवल मेमोरियल पब्लिक में सभी बच्चों को बिल्कुल फ्री में पढ़ाया जाता है। और साथ कुरान भी पढाया जाता है और अरबी विषय भी पढाया जाता है ..!