Siwan News rjd संस्थापक सदस्य बिहार के चार बार के सांसद रहे मरहूम dr mohammad shahabuddin sahab के गढ़ में aimim siwan के नेता गोली मारकर हत्या कर दी गई है।aimim leader shot dead
aimim arif jamal बदमाशों द्वारा एमआईएम नेता की हत्या की खबर उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा है के नीतीश-तेजस्वी सरकार में बिहार में बेलगाम बदमाशों को खुली आज़ादी मिली हुई है, नीतीश-तेजस्वी जंगल राज में शनिवार (23 दिसंबर) की देर शाम सीवान में बदमाशों ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पूर्व संयोजक आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पार्टी ने कहा है सीमांचल के बाद siwan वह जगह है जहां aimim सबसे ज्यादा मजबूत है उन्होंने कहा याद रहे!!! AIMIM, सीमांचल के बाद बिहार में सबसे ज़्यादा सिवान में सक्रिय है, ऐसे में वहां AIMIM के पूर्व संयोजक की हत्या मजलिस के बढ़ते जनाधार को रोकने की कोशिश का एक हिस्सा हो सकता है। इस वहशियाना हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।
सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा अल्लाहﷻ मरहूम की मग़फ़िरत फरमाए, इस दुःख की घड़ी में AIMIM मरहूम के परिवार के साथ है, इंशा’अल्लाह AIMIM आरिफ जमाल को इन्साफ़ दिला कर रहेगी।
जब एमआईएम के नेताओं ने पूर्व सांसद डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब को याद किया video