Aligarh Police News भाजपा राज में yogi पुलिस की पिटाई Zameer Ullah Khan

Aligarh Police रोजाना पिटती है, अपनी हिफ़ाजत खुद करे जनता- हाजी जमीरउल्लाह खान

Aligarh News समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने अलीगढ़ में भाजपा के नेताओं द्वारा aligarh police ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई करने पर कहा कि यही है असली भाजपा राज।

UP Police पुलिस समाज में बुराई को रोकने के लिए गुंडे, मवाली, अपराधी और बदमाशों को पीटती है। लेकिन भाजपा सरकार में गुंडे मवाली, बदमाश पुलिस को पीटते हैं। और ताज़्जुब इस बात का है कि पुलिस पिट भी रही है।

Aligarh Kol Haji Zameer Ullah Khan अभी कुछ माह पहले तशवीर महल पर पुलिस की पिटाई हुई थी।

थाना देहली गेट पर एसपी सिटी के साथ बदतमीजी और हातापाई हुई। धनीपुर मंडी में नगर निगम चुनाव मतगणना स्थल पर सी ओ के साथ अभद्रता व हाथापाई की गई। पूर्व में इगलास कोतवाल के साथ अभद्रता हाथापाई की गई। इन बीजेपी के गुंडो के सामने पुलिस सिर्फ पिटने का साधन बनकर रह गई है। बीजेपी का कोई भी नेता गुंडा आता है और पुलिस को पीट कर चला जाता है।

पूर्व विधायक Zameer Ullah Khan Kol Aligarh ने कहा ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कल पिटने के बाद कहा कि मैंने अलीगढ़ जैसी नपुंसक पुलिस कहीं नहीं देखी। पुलिस का खौफ भाजपा के नेताओं के सामने नतमस्तक है। भाजपा सरकार के खौफ में ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम साहब और परिवार जेल में हैं।

zameer ullah khan ने कहा भाजपा सरकार का बुलडोजर गरीब, मजलूम, मुस्लिम और असहाय लोगों के लिए बना है। अभी हाल ही में चण्डौस में राम बारात के बहाने भाजपा नेताओं ने बेगुनाह मुस्लिमों पर फर्जी मुकदमे लगवा कर जेल भिजवा दिया जबकि अलीगढ़ प्रशासन भी जानता है की राम बारात वाले दिन सच में कोई घटना नहीं हुई थी। सिर्फ छोटी सी बात को बहुत बड़ी घटना बनाकर सरकार के दबाव में मुकदमे लगवा कर बेगुनाहों को जेल भिजवाया गया था। अलीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से भाजपा सरकार के दबाव में है। उसकी समझ में खुद नहीं आ रहा है कि वह न्याय करें तो कैसे करें। न्याय करेंगे तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली की तरह नाप दिए जाएंगे। न्याय नहीं करेंगे तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तरह पुलिस पीट दी जाएगी।

पूर्व विधायक हाजी जमीरुल्लाह खान कॉल अलीगढ़ ने कहा मैं अलीगढ़ पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ कि भाजपा की सरकार में पुलिस पर हुए हमलों का स्वम संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे। अगर पुलिस ने इस बार भी कोई एक्शन नहीं लिया तो ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर की तरह पुलिस ऐसे ही पिटती रहेगी। जिससे समाज में जनता भी इन बीजेपी के गुंडो से डर जाएगी और इंसाफ की उम्मीद भूल जाएगी। और जनता का भरोसा पुलिस से उठ जाएगा। समाज डर और खौफ़ के साए में जिंदगी जीने को मजबूर हो जाएगा।

अतरौली एनकाउंटर और नागरिकता कानून की विरोध करने वालों छात्रों के खिलाफ जमकर लाठियां चलने पर सुर्खियां बिटोरी थी अलीगढ़ पुलिस।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store