उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UPSSSC PET 2023 Exam 2023 आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को

aligarh news उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट)-2023 आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को

 

UPSSSC PET 2023 Exam 30 परीक्षा केंद्रों पर 58560 प्रतियोगी परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

 

Aligarh डीएम ने केंद्र प्रबंधकों एवं मजिस्ट्रेटस को समझाइए दायित्व

Aligarh News अलीगढ़ 26 अक्टूबर 2023 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) 2023 UPSSSC PET 2023 Exam आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को जिले के 30 केंद्रों पर संपन्न होगी।

प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्ननिष्पक्षतापूर्वक एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कतासजगताअनुशासन एवं निर्धारित समय सारणी का पालन करने के लिए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में केंद्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

  DM Aligarh डीएम ने बताया कि नगर क्षेत्र में बनाये गए 30 परीक्षा केंद्र पर 58560 प्रतियोगी परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटा की होगीजिसमें अभ्यार्थियों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पूर्व खोला जाएगा एवं आधे घंटे पूर्व बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि अभ्यर्थियों का बैगमोबाइल एवं अन्य सामान सुरक्षित रखने के लिए गेट पर ही क्लॉक रूम तैयार रखेंगे।

  उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोनआईपैडपेन ड्राइवहार्डडिस्कडाटा कार्डकैलकुलेटरब्लूटूथ डिवाइसईयरफोनकिसी प्रकार की हाथ की घड़ीएटीएम कार्डकोई विद्युत सामग्री या तारधातु से बना हुआ कोई सामानकिसी तरह की मशीन कागज पर बनी सारणी ग्राफशीटमानचित्र स्लाइड रूल्स को लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाएंगे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया अपना प्रवेश पत्र साथ में ले जाएंगे। अभ्यर्थी एक फोटोयुक्त आईडी प्रूफ आधार कार्डड्राइविंग लाइसेंसपैन कार्डपासपोर्टवोटर आईडी की मूल प्रति साथ में लाएंगे। इसके बिना परीक्षा केंद्र के अंदर उनको प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

उन्होने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष और त्रुटिहीन तरीके से कराने की पूर्ण जिम्मेदारी केन्द्र अधीक्षक की है। केन्द्र अधीक्षक निर्देश पुस्तिका में दिये गये सभी निर्देशों का गहरायी से अध्ययन कर लेंड्यिूटी पर तैनात सभी कार्मिको को इससे अवगत करा दें।

UPSSSC PET 2023 Exam date 28th and 29th October 2023

 

परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक एंव अन्य सहयोगी स्टाफ मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही करेंगे। प्रवेश द्वार के समीप हेल्पडेस्क की स्थापना की जायेंगीजहॉ पर दो वरिष्ठ अध्यापक तैनात रहेंगे और अभ्यर्थियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

उन्होंने सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेटस को निर्देश दिया है कि वह समय से पूर्व केंद्र पर पहुंचंे और वहां की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करें। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमराविद्युतपेयजल शौचालय आदि की व्यवस्था मुकम्मल रखी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि आयोग के निर्देशों के क्रम में सभी कक्ष निरीक्षकों की गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग करा ली जाए।

  परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि जनपद में 30 परीक्षा केंद्रों पर 58560 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र बारकोड युक्त होगा। परीक्षा केंद्र के गेट पर सभी अभ्यर्थियों की अच्छे से चौकिंग फ्रेसकिंग लेने के बाद ही उनका प्रवेश दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी अनिवार्य रूप से महिला शिक्षिका द्वारा ही ली जाएगी। बैठक में बताया गया कि परीक्षा दोनों दिन 28 एवं 29 अक्टूबर को दो पालियों में पूर्वान्ह में 10 बजे से मघ्यान्ह 12 बजे तक और अपरान्ह में 3 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न होगी। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकगण उपस्थित रहे।

UPSSSC PET 2023 Exam Date is going to be conducted on 28th and 29th October 2023 परीक्षा केंद्र:

बाबूलाल जैन इंटर कॉलेजचंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेजचिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेजधर्म समाज इंटर कॉलेजधर्म समाज कॉलेजगोपी राम पालीवाल इंटर कॉलेजगगन कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंटज्ञान महाविद्यालयसरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेजगगन पब्लिक स्कूलगौरव इंटर कॉलेजरेडिएंट स्टार इंग्लिश स्कूलहीरालाल बारह सैनी इंटर कॉलेजश्री वार्ष्णेय महाविद्यालयरघुवीर सहाय इंटर कॉलेजएसएमबी इंटर कॉलेजश्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेजश्री टीकाराम कन्या महाविद्यालयविवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशनसरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूलइंडियन पब्लिक इंटर कॉलेजपी डी पब्लिक इंटर कॉलेजरघुवीर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूलथ्री डॉट सेवा मार्ग पब्लिक स्कूलनौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेजजनता इंटर कॉलेज छैरतसंत फिदेलिस स्कूल ताला नगरीअग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंजरतन प्रेम डीएवी इंटर कॉलेजमहेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store