osama shahab siwan की गिरफ्तारी पर Nazre Alam का बिहार सरकार पर तंज

सिवान Osama Shahab के गिरफ्तारी पर नजरे आलम ने कहा नहीं चलेगी गंदी सियासत…! जहां बिहार में अपराधियों को सरकार रिहा करवाती हो, जहां के नेता अपराधियों के घर दावत पर जाते हों, उसकी पुलिस आनन फानन में सुबह 4 बजे राजस्थान पहुंच जाती है, है ना हैरत वाली बात।

ऑल इंडिया विदरी करवा के अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा इस तरह की राजनीति का गंदा खेल बिहार की जनता विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय बहुत करीब से समझ रहे हैं। इसलिए अब और अल्पसंख्यक नेताओं की राजनीतिक हत्या बर्दाश्त नहीं की जा सकती। राज्य सरकार के मुखिया जी से आग्रह है के ओसामा की जल्द रिहाई हो उसपर गौर करें।

सिवान के पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन साहब रजत संस्थापक सदस्य Mohammad Shahabuddin Shahab के बाद उनके इकलौते पुत्र ओसामा शहाब Osama Sahab बने राजनीतिक खुराक। जिस सेक्युलर सरकार और पार्टी को बिहार का अल्पसंख्यक समाज सदियों से थौक वोट देते आ रहा है और अपना नेता मानते आ रहा आज वही सरकार, वही पार्टीयां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को गलत और झूठे मुकदमे में उलझाकर राजनीतिक हत्या करने पर तुली है।

Nazre Alam ने कहा अब जनता को तय करना है के आखिर हमारा नेता कैसे बनेगा, हमारे समाज के लोगों को सरकार और राजनीतिक पार्टियों में हिस्सेदारी कैसे मिलेगी। अगर आज हम नहीं जागे, नहीं सोचे तो पहले शहाबुद्दीन साहब, अब ओसामा शहाब कल हमारा आपका नम्बर भी आयगा।

उन्होने कहा ईसलिए अब समय आ गया है के हम अपने ऊपर हो रहे राजनीतिक साजिश का हिसाब किताब 2024-2025 के चुनाव में करें और जिस पार्टी के साथ जाएं एकजुट होकर जाएं।

समर्थकों ने बताया के osama sahab ने कहा है पुरा बिहार हमारा परिवार है हम अपने परिवार के विश्वास को टूटने नहीं देंगे… हम लड़ेंगे, जीतेंगे- इंशा अल्लाह आपके बीच जल्द लौटूंगा बस आप सभी का प्यार और विश्वास बना रहे.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store