गौरव का पल: एएमयू पूर्व छात्र का लंदन की बैरिस्टर पढ़ाई के लिए चयन

एएमयू पूर्व छात्र लंदन में प्रतिष्ठित बैरिस्टर कोर्स के लिए चयनित

अलीगढ़, 13 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और विधि संकाय से स्नातक मोहम्मद अमन आलम ने लंदन स्थित सिटी सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी (पूर्व में इन्स ऑफ कोर्ट स्कूल ऑफ लॉ) के दो वर्षीय प्रतिष्ठित बैरिस्टर कोर्स में प्रवेश लेकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी संस्थान से महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और कई विश्व नेताओं ने भी शिक्षा हासिल की थी।
एएमयू से वर्ष 2022 में कानून की पढ़ाई पूरी करने वाले अमन आलम वर्तमान में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में सबसे कम उम्र के स्टैंडिंग काउंसल और एमिकस क्यूरी भी रहे हैं। इससे पहले वे माननीय न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी (पूर्व न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय) के लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के रूप में भी अपनी सेवाएं अंजाम दे चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले अमन आलम अपने परिवार की चैथी पीढ़ी के एएमयू विधि स्नातक हैं। वे पिछले 90 वर्षों में बदायूं से बैरिस्टर कोर्स करने वाले पहले व्यक्ति बने हैं। भारत में इस समय सौ से कुछ अधिक ही बैरिस्टर प्रैक्टिस कर रहे हैं, ऐसे में यह उपलब्धि बेहद अहम है।
एएमयू के गौरवशाली विधि पूर्व छात्रों की सूची में अब उनका नाम भी जुड़ गया है, जिसमें जस्टिस सैयद महमूद, पूर्व कुलपति सर शाह सुलेमान, साहिबजादा अफताब अहमद खान, सर रॉस मसूद और पूर्व डीन प्रो. रहमान अली खान जैसे नाम शामिल हैं।