AMU News Aligarh : 22 सितंबर शाम के करीब अलीगढ़ पुलिस ने एएमयू छात्र के दो छात्र संगीन धाराओं में चल रहे दो पॉलीटिकल एक्टिविस्ट को दबोचने की कोशिश की एक में मिली कामयाबी तो दूसरा उनके हाथों से बच निकला।
AMU Student Farhan Zuberi Arrested
आपको बता दे अलीगढ़ पुलिस ने जिस छात्र फरहान जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है उनके ऊपर कई संगीत धाराओं में 14 मुकदमा दर्ज है.
IPC 147,148,384,323,304,307 जैसे संगीत धाराओं में अरेस्ट है।
farhan zuberi amu कि 2020 में भी नागरिकता कानून के विरोध करने के कारण गिरफ्तारी हो गई थी।
दरअसल कहां सुनी के बाद चाय बेचने वाला आकाश को कुछ युवा के हाल के कमरे में बंद कर कर बेल्ट से पिता जूते से नाक रगड़ भाई और वहां वायरल वीडियो में चेयर पर बैठे फरहान जुबेरी मौजूद थे।
farhan zuberi news वायरल वीडियो के आधार पर छह लोग गिरफ्तारी हो गई थी वहीं फरहान जुबेरी न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने एएमयू सैंटनरी गेट और डीएम हाल के बीच से गिरफ्तार कर आनंन फानंन में सिविल लाइन थाने ले आई।
Aligarh Muslim University : अलीगढ़ में देर शाम हत्या के प्रयास में 120 बी के आरोप में कई महीनो से फरार चल रहे एएमयू छात्र रिसर्च स्कॉलर ज़ैद शेरवानी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
Zaid Sherwani AMU पर करीब 9 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं।
वहीं छात्र जेद शेरवानी कि सूचना Aligarh Police को मिली कि वह सफेद रंग की कर में dodhpur की ओर जा रहा है पुलिस की टीम गिरफ्तार करने पहुंची वहां छात्र और पुलिस के बीच नोकझोंक शुरू हो गया इसी बीच प्रॉक्टर की टीम आ गई और बातचीत के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात के बावजूद गिरफ्त से भाग निकला।
हालांकि वहां सिविल लाइन क्षेत्रीय अधिकारी अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे amu डिप्टी प्रॉक्टर नवाज अली से बातचीत के दौरान ज़ैद शेरवानी भारी पुलिस बल के मौजूदगी में अपने गाड़ी से निकलकर अपने साथियों संघ भाग निकला अलीगढ़ पुलिस बल द्वारा चारों तरफ घिरने के बावजूद किसकी लापरवाही से संगीन धाराओं में नामजद चल रहा ज़ैद शेरवानी भाग निकला।
हालांकि पुलिस बल द्वारा भारी शिकंजा के बाद गिरफ्त से भाग निकलने वाला ज़ैद शेरवानी को लेकर Aligarh SP City शेखर फाटक ने बताया उसे सिर्फ पूछने तक के लिए थाने ले जाया जा रहा था भीड़ भाड़ की वजह से रोड जाम हो गया जिसे उसने फायदा उठाकर भाग निकला।
Deputy Proctor Nawaz Ali Zaidi AMU अपनी प्रॉक्टीरियल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने भरोसा दिलाया कि शनिवार को AMU Mushaira 2023 के कार्यक्रम में इसके सहभागिता है इसके बाद वह थाने पहुंच जाएगा।