कुंवार मोहम्मद अहमद प्रधान रठगांवा ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी युनिवर्सिटी से अपनी पीएचडी पूरी की फाइनल viva आज हुआ viva लेने हिंदी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री राम वीर सिंह प्रोफेसर आए कुंवर साहब का पीएचडी विसय इंकलाबी और क्रांतिकारी साहितायेकर।
दुस्यत्न कुमार के काव्य मैं सामाजिक राजनीतिक चेतना । है हिंदी विवाग अध्यक्ष आशिक अली, सोध निर्देशक प्रोफेसर देवेंद्र कुमार गुप्ता, तसनीम सुहैल, मैराज अहमद, वेद प्रकाश, अजय विसारिया, संबूनाथ तिवारी, इफ्फत असगर, साहुल हमीद, पंकज पराशर, साबरी, सेहवाज खान, प्रियदर्शनी शुक्ल, सना खान, रहिला खान, जावेद आलम, और छात्रों मैं आरिफ त्यागी, ताहा जाफरी, साकिब मामा, ज़ीशान भाटी, मुदसिर भाटी, आदि सैकड़ों छात्र छात्राएं वहां मौजूद रहे। इन सभी शिक्षक और छात्रों ने कुंवर मौहम्मद अहमद को डॉक्टर कुंवर मौहम्मद अहमद बनने की बधाई दी