एएमयू छात्र नावेद आलम को यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया.
Amu News अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पत्रकारिता विभाग के छात्र नावेद आलम को ब्रेवहार्ट मार्टियर्स फाउंडेशन (बीएमएफ) द्वारा प्रतिष्ठित यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह कार्यक्रम गोल्डन सैल्यूट 2024 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो ब्रेवहार्ट मार्टियर्स फाउंडेशन की एक पहल है। इसे हिज एक्सीलेंसी सैयद अलग़ाज़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग चैंबर के सहयोग और एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न, नोएडा फिल्म सिटी के समर्थन से आयोजित किया गया।
श्री आलम को यह सम्मान हिज एक्सीलेंसी नवाब सैयद अलग़ाज़ी, जो कि भारत में लिबरलैंड के मानद कॉन्सुल और बीएमएफ के संस्थापक हैं, और डॉ. संदीप मारवाह, जो नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक और एएएफटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं, के द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह के दौरान अन्य सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहे।
यह सम्मान श्री आलम की उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और सार्वजनिक सेवा व शैक्षणिक जीवन में उनके योगदान को मान्यता देता है। यह कार्यक्रम उपलब्धियों का भव्य उत्सव था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य और पेशेवर व्यक्ति उपस्थित थे।
अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री आलम ने कहा,
“यह पुरस्कार न केवल मेरे कार्यों की पहचान है, बल्कि अकादमिक और सामाजिक विकास के क्षेत्र में योगदान जारी रखने और एएमयू द्वारा सिखाए गए मूल्यों को बनाए रखने के लिए एक प्रेरणा भी है।”